साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले डेरेन लेहमन से कोच पद छीन इस दिग्गज को बनाया जा सकता है ऑस्ट्रेलिया का नया कोच 1

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान गेंद छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ रहा है। पहले आॅस्ट्रेलिया कप्तान स्टीवन स्मिथ और उपकप्तान डेविड वाॅर्नर के अपने पद से हटने के बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रही है,जिसमें अब आॅस्ट्रेलिया टीम के कोच डेरन लेहमन को भी अपने कोच पद से त्याग पत्र देना पड़ सकता है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है  कि उनकी जगह किस शख्स को यह बड़ी जिम्मेदारी दी सकती है।

कोच पद से हटने को तैयार लेहमन

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले डेरेन लेहमन से कोच पद छीन इस दिग्गज को बनाया जा सकता है ऑस्ट्रेलिया का नया कोच 2

आपको बता दे, ब्रिटिश टेलीग्राफ ने अपने रिपोर्ट में दावा किया है कि आॅस्ट्रेलियाई कोच डेरन लेहमन ने अपने पद को छोड़ने का फैसला कर लिया है। जो कि तुरन्त प्रभाव से लागू हो जाएगा। इसका मतलब यह है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में वे बतौर कोच नहीं दिखायी दे सकते हैं.

कोच बनने की रेस में लैंगर,पोटिंग 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले डेरेन लेहमन से कोच पद छीन इस दिग्गज को बनाया जा सकता है ऑस्ट्रेलिया का नया कोच 3

Advertisment
Advertisment

ऐसे में यह कयास जोरों पर लगाए जा रहा है कि अगर डेरेन लेहमन कोच के पद से हटाए जाते हैं, तो उनकी जगह किसको यह बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

आपको बता दे, डेरेन लेहमन साल 2013 में टीम के कोच बने थे,जब मिकी आॅर्थर को बर्खास्त किया गया था। ऐसे में लेहमन के कोच पद से हटने के बाद सबसे प्रमुख दावेदार के रूप में जस्टिन लैंगर को माना जा रहा है। हालांकि जस्टिन लैंगर के नाम के अलावा पूर्व आॅस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग के नाम की भी जोरो पर चर्चा है। 

आज आ सकता बड़ा फैसला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले डेरेन लेहमन से कोच पद छीन इस दिग्गज को बनाया जा सकता है ऑस्ट्रेलिया का नया कोच 4

इसी बीच क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया की गेदं से छेड़छाड़ मामले में आज साउथ अफ्रीका में आपात बैठक होनी है,जिसमें कोच डेरेन लेहमन और स्टीव स्मिथ के भविष्य को लेकर फैसला आएगा। वहीं क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड पर कड़ा फैसला लेने का भारी दबाव है. इसको लेकर उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों को भेजे ई मेल में कहा कि,

“हम बुधवार की सुबह तक आॅस्ट्रेलियाई जनता को जांच और परिणामों से अवगत कराने की स्थिति में रहेंगे। हम इस स्थिति पर सभी के सरोकारों को समझते हैं तथा इसमें शामिल संबधित मुद्दों से अच्छी तरह से निपटने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं.”