Team India

भारत और इंग्लैंड (INDIA vs ENGLAND) के बीच 4 अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप फाइनल के दौरान चोटिल हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तो पहले ही इस आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके थे, लेकिन अब भारतीय टीम में दो और खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान चोट के चलते इस दौरे से बाहर हो गए हैं. ऐसे में बीसीसीआई लगभग 45 दिन तक चलने वाले इस दौरे को देखते हुए चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट भेजने पर विचार कर रहा है.

इसी सिलसिले में हम अपने इस आर्टिकल को आगे बढ़ाते हुए आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो इंग्लैड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़ सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

रिप्लेसमेंट के मुद्दे को पहले एक बार टाल चुका है बोर्ड

BCCI SGM Highlights: IPL 2021 to Resume in UAE, Board Seeks Time from ICC to Hold T20 WC

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले टीम इंडिया (Team India) की सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ को भेजने से इंकार कर दिया था और विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा के कोरोना संक्रमण के चलते क्वारंटीन होने के बाद भी रिप्लेसमेंट न भेजने के अपने फैसले पर टिका रहा था.

हालांकि, हाल ही में खेले गए तीन दिवसीय अभ्यास मैच में 2 और खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद अब बोर्ड ने अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना शुरू कर दिया है और लगातार इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा कर रहा है. बहरहाल अभी तक तो बोर्ड ने अपने नए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं की है और अब देखना यही होगा कि बोर्ड कितनी जल्दी इस फैसले पर विचार करता है.

भुवनेश्वर कुमार हो सकते हैं एक खिलाड़ी

Bhuvneshwar Kumar reveals why it is difficult for him to make a comeback in Test cricket

Advertisment
Advertisment

दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे पर चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया (Team India) में भुवनेश्वर कुमार समेत 3 खिलाड़ियों को भेजने के बारे में सोच रहा है. जहां सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड दौरे पर रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम में से करने वाला है.

जबकि, बीसीसीआई के एक सीनियर अ​धिकारी ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि..

“अभी हम यह देख रहे हैं कि क्या हमें इंग्लैंड दौरे पर तुरंत रिप्लेसमेंट भेजने की जरूरत है या फिर कुछ समय बाद रुककर यह फैसला लिया जा सकता है. हमारे लिए खिलाड़ियों को अभी तुरंत श्रीलंका से इंग्लैंड भेजना आसान नहीं होने वाला है, खासतौर से ट्रैवल बैन को देखते हुए ऐसा आसाना नहीं है.”

ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं Team India में शामिल

India vs West Indies 1st Test: Prithvi Shaw smashes century on Test debut, clinches more records on the way to glory

गौरतलब है कि, इंग्लैंड दौरे पर 24 सदस्यीय वाली टीम इंडिया (Team India) गई है. जिसमें से 3 खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं. इसका मतलब अब भारत के पास इंग्लैंड में केवल 21 सदस्यीय टीम मौजूद है. ऐसे में अगर देखा जाए तो श्रीलंका दौरे पर गए भुवनेश्वर कुमार समेत नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड दौरे पर रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा जा सकता है.

क्योंकि देखा जाए तो भुवनेश्वर के पास स्वींग अच्छी है, जिससे उन्हें इंग्लैंड में काफी मदद मिलेगी. वहीं नवदीप के पास गति काफी बेहतरीन है इस लिहाज से वो बल्लेबाजों को आसानी से अपनी तेज तर्रार बाउंसर में फंसा सकते हैं. जबकि पृथ्वी शॉ का अब तक श्रीलंका दौरे पर खेले गए तीन मुकाबले में बल्लेबाजी प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.