भारतीय वनडे टीम में जल्द शामिल हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी 1

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ हाल में ही समाप्त वनडे सीरीज 2-1 से हार गई। पहला मैच जीतने के बाद भी अगले दो मैचों में तेज गेंदबाज और मध्यक्रम बुरी तरह फेल रहा। यही वजह रही कि भारतीय टीम वनडे की नंबर एक टीम को उसी के घर में हराने से चूक गई।

इस सीरीज में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद से काफी कम रहा। टीम में वापसी कर रहे सुरेश रैना पूरी तरफ बेअसर दिखे तो तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल भी अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे। अब इन दोनों का टीम का टीम से बाहर होना तय दिख रहा है। ऐसे में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो टीम में अपनी बारी आ इंतजार कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें आगे वाली वनडे सीरीज में टीम में शामिल किया जा सकता है।

#3 केदार जाधव

भारतीय वनडे टीम में जल्द शामिल हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी 2

आईपीएल से पहले तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे केदार आईपीएल के पहले ही मैच में चोटिल हो गई। हैंस्ट्रींग की वजह से उन्हें पूरे आईपीएल से बाहर होना पड़ा रहा। जिसके बाद इंग्लैंड दौरे में भी उन्हें वनडे और टी-20 टीम में जगह नहीं मिली।

अब जाधव अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

#2 ऋषभ पंत

भारतीय वनडे टीम में जल्द शामिल हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी 3

आईपीएल 2018 में ऑरेंज कैप जीतने के बाद भी इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज में पंत का चयन नहीं हुआ। महेंद्र सिंह धोनी का फॉर्म भी नीचे गिर रहा है और अब वह कुछ साल ही भारतीय के लिए खेल पाएंगे। ऐसे में टीम टीम को धोनी की जगह पर दूसरा विकेटकीपर चाहिए होगा।

हो सकता है टीम पंत को टेस्ट की तरह ही वनडे और टी20 टीम में भी शामिल कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करे। मध्यक्रम में नंबर 4 या 5 के लिए वह अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

#1 मोहम्मद शमी

भारतीय वनडे टीम में जल्द शामिल हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी 4

2015 विश्वकप तक टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी ने उस विश्वकप के बाद सिर्फ 3 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान वह चोट और फॉर्म से जूझ रहे थे। अब शमी ने फिटनेस प्राप्त कर ली है।

50 वनडे मैचों में 91 बल्लेबाजों का शिकार करने वाले शमी की जल्द ही भारतीय टीम में वापसी हो सकती है, क्योंकि भुवी और बुमराह के बिना टीम की गेंदबाजी पूरी तरह बेअसर दिखती है।