द हंड्रेड

क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन अगले महीनें से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल 13 के शुरू होने में अब तो 1 महीनें से कुछ ही ज्यादा का समय शेष है ऐसे में हर किसी पर इन दिनों तो इसकी खुमारी और बेताबी साफ तौर पर देखने को मिल सकती है।

आईपीएल के इस सीजन में कुछ मैचों से दूर रह सकते हैं ये बड़े नाम

आईपीएल के इस सीजन को लेकर पूरी तरह से फैंस अपने चहेते खिलाडियों को देखने के लिए तैयार हैं। लेकिन आईपीएल को लेकर उत्सुक इस फैंस को एक झटका ये लग सकता है जिसमें उनके कई पसंदीदा खिलाड़ी या तो पूरे सीजन से ही बाहर हो सकते हैं या कुछ मैचों से दूर हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020- इन प्रमुख विदेशी खिलाड़ी की इस सीजन के कुछ मैचों या पूरे सीजन है बाहर होने की संभावना 1

इस सीजन में खेलने वाले ऐसे कई विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट मौजूद है। तो आपको बताते हैं वो खिलाड़ी जो आईपीएल-13 से या तो पूरे सीजन से दूर रहने के कगार पर हैं या कुछ मैचों में दूर रह सकते हैं।

जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के स्टार युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल में पिछले कुछ साल से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। जोफ्रा आर्चर इनकी टीम के बहुत ही खास खिलाड़ी हैं लेकिन इस बार रॉयल्स को आर्चर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। जोफ्रा अपनी कोहनी की चोट के कारण पूरे सीजन से ही दूर हो चले हैं जो राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी बड़ा झटका है।

आईपीएल 2020- इन प्रमुख विदेशी खिलाड़ी की इस सीजन के कुछ मैचों या पूरे सीजन है बाहर होने की संभावना 2

Advertisment
Advertisment

जोस बटलर- बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के दो दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जोस बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की जान हैं। बेन स्टोक्स और जोस बटलर पिछले दो साल से इस टीम का हिस्सा हैं और बहुत ही खास योगदान भी रहा है लेकिन स्टोक्स और बटलर दोनों का शुरुआती कुछ मैच खेलने की संभावना कम दिख रही है तो वहीं आईपीएल के आखिरी दौर में भी नेशनल ड्यूटी के कारण वो दोनों ही जल्दी रवाना हो सकते हैं।

आईपीएल 2020- इन प्रमुख विदेशी खिलाड़ी की इस सीजन के कुछ मैचों या पूरे सीजन है बाहर होने की संभावना 3

सैम कुरेन

इंग्लैंड के ही युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरैन को पिछले साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने बड़ी रकम दी थी तो इस बार भी उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने बढ़िया रकम चुकायी है। लेकिन सैम कुरैन भी पिछले कुछ समय से इंग्लैंड के लिए लगातार खेलते रहने के कारण इस सीजन के शुरुआती कुछ मैच और आखिर के कुछ मैचों से दूर रह सकते हैं।

आईपीएल 2020- इन प्रमुख विदेशी खिलाड़ी की इस सीजन के कुछ मैचों या पूरे सीजन है बाहर होने की संभावना 4

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक ग्लेन मैक्सवेल वैसे तो आईपीएल के मंझे हुए खिलाड़ी हैं लेकिन पिछले साल इन्होंने अपने आपको अलग कर दिया था। इस सीजन मैक्सवेल फिर से किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा बने हैं। ग्लेन मैक्सवेल को हाल ही में बाएं हाथ की कोहनी में चोट लग गई है जिस कारण से उन्हें करीब 6-8 सप्ताह का आराम दिया गया है। ऐसे में वो शुरुआती 2 हफ्ता नहीं खेल पाएंगे।

आईपीएल 2020- इन प्रमुख विदेशी खिलाड़ी की इस सीजन के कुछ मैचों या पूरे सीजन है बाहर होने की संभावना 5

एक या दो मैचों से बाहर रहने वाले खिलाड़ी

आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 29 मार्च से हो रही है इसके ठीक पहले ही कई टीमों का क्रिकेट शेड्यूल है। इसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच प्रस्ताविक वनडे सीरीज है। इसी कारण से आईपीएल के इस सीजन के शुरुआती 1 या 2 मैचों में आईपीएल में खेलने वाले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के वो खिलाड़ी जो नेशल ड्यूटी पर हैं वो नहीं खेल पाएंगे। इसमें न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन, ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी हैं तो ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर, एरोन फिंच, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड जैसे कई प्रमुख खिलाड़ी हैं।

आईपीएल