वनडे क्रिकेट के कुछ ऐसा महान खिलाड़ी जो कभी नहीं लगा सके छक्का, सूचि में एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी शामिल 1
Sri Lankan cricketer Thilan Samaraweera (L) and Chamara Kapugedera (R) leave the grounds after victory in the second One Day International (ODI) cricket match of the Micromax tri-series between Sri Lanka and New Zealand at the Rangiri Dambulla International Cricket stadium in Dambulla, some 150 kms north of Colombo, on August 13, 2010. Upul Tharanga guided Sri Lanka to a three-wicket victory over New Zealand with a solid half-century in the triangular one-day series on Friday. The left-handed opener hit nine fours in his 109-ball 70 as Sri Lanka achieved a 193-run target with more than nine overs to spare in the day-night match in Dambulla. AFP PHOTO/Lakruwan WANNIARACHCHI. (Photo credit should read Lakruwan WANNIARACHCHI./AFP/Getty Images)

क्रिकेट, क्रिकेट और सिर्फ क्रिकेट. मौजूदा समय में क्रिकेट के खेल का नशा सभी के सिर चढ़कर बोलता हैं. बच्चा हो या बुढा सभी के ऊपर क्रिकेट की दीवानगी और बेइंतेह प्यार देखते ही बनता हैं. अब बात क्रिकेट की हो रही हो और हम खेल के मैदान में बनने वाले रिकार्ड्स का जिक्र ना करे, ऐसा भला कैसे संभव हो सकता हैं.  इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के नाम दर्ज हुआ एक और कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने संगकारा

ऐसा भी होता हैं 

Advertisment
Advertisment
वनडे क्रिकेट के कुछ ऐसा महान खिलाड़ी जो कभी नहीं लगा सके छक्का, सूचि में एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी शामिल 2
(Photo by : Getty Images)

क्रिकेट के खेल में आये दिन कई रिकॉर्ड बनते और कई टूटते भी हैं. क्रिकेट के खेल में दर्शकों को सबसे ज्यादा मजा चौके और गगनचुंबी छक्कें देखने में आता हैं. बात अगर छक्कों की करे, तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कें लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बूम बूम खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का आता हैं. शाहिद अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 351 च्क्कें लगाये, लेकिन क्या आपको पता हैं, विश्व क्रिकेट में ऐसे भी खिलाड़ी भी हुए हैं जो एक भी छक्का लगाने में असमर्थ रहे हो.

जी हाँ ! हम मजाक नहीं कर रहे हैं यह बात बिलकुल सच हैं. वनडे क्रिकेट में ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं, जिनका करियर तो बड़ा ही शानदार रहा, लेकिन वह छक्का एक भी नहीं लगा पाए.  इतिहास के पन्नो से: जब अकेले युसूफ पठान ने छुड़ा दिए थे दक्षिण अफ्रीका के छक्कें, देखे विडियो…

आइये डालते हैं, एक नज़र ऐसा ही कुछ खिलाड़ियों के नाम पर, जिनके बल्ले से नहीं निकले छक्कें :-

थिलन समरवीरा

Advertisment
Advertisment
वनडे क्रिकेट के कुछ ऐसा महान खिलाड़ी जो कभी नहीं लगा सके छक्का, सूचि में एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी शामिल 3
(Photo credit should : Getty Images)

श्रीलंका के महान खिलाड़ियों में से एक थिलन समरवीरा. थिलन समरवीरा के बल्ले ने श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में बहुत आग उगली, लेकिन वनडे क्रिकेट में थिलन समरवीरा अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. थिलन समरवीरा ने 53 एकदिवसीय मैच खेले और 862 रन भी बनाये. ख़ास बात यह रही, कि वनडे में थिलन समरवीरा ने दो शतक भी लगाये, किन्तु छक्का एक भी ना लगा सके.

 मनोज प्रभाकर

वनडे क्रिकेट के कुछ ऐसा महान खिलाड़ी जो कभी नहीं लगा सके छक्का, सूचि में एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी शामिल 4
(Photo by : Hindustan Times)

मनोज प्रभाकर भारत के बड़े खिलाड़ियों में से रहे हैं. मगर इनका नाम भी उन खिलाड़ियों की सूचि में आता हैं, जिनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला. मनोज प्रभाकर ने भारत के लिए 130 वनडे खेले और 1858 रन भी बनाये. मनोज प्रभाकर के बल्ले से दो शतक और 11 अर्द्धशतक भी बनाये. मगर छक्का एक भी नही लगा सके.   भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी मनोज तिवारी ने एम.एस धोनी को लेकर दिया चौकाने वाला बयान

कैलम फर्ग्युसन

वनडे क्रिकेट के कुछ ऐसा महान खिलाड़ी जो कभी नहीं लगा सके छक्का, सूचि में एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी शामिल 5
(Photo by : Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के कैलम फर्ग्युसन एक बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. कैलम फर्ग्युसन ने 30 वनडे मैच खेले और 663 रन भी बनाये, लेकिन छक्कें का खाना उनके लिए खाली ही रहा.

ज्योफरी बायकॉट

वनडे क्रिकेट के कुछ ऐसा महान खिलाड़ी जो कभी नहीं लगा सके छक्का, सूचि में एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी शामिल 6
pc: google

ज्योफरी बायकॉट का नाम क्रिकेट जगत में बड़े ही गर्व के साथ लिया जाता हैं. ज्योफरी बायकॉट ने इंग्लैंड के लिए 36 वनडे मैच खेले और 1,000 से ज्यादा एकदिवसीय रन भी बनाये. मगर अपने पूरे कैरियर के दौरान वह एक भी छक्का नहीं लगा पाए.   Photos : IPL10: बेंगलुरु में हुई आईपीएल की पांचवी ओपनिंग सेरेमनी कृति सेनन ने किया लाजवाब परफॉरमेंस

डियोन इब्राहिम

वनडे क्रिकेट के कुछ ऐसा महान खिलाड़ी जो कभी नहीं लगा सके छक्का, सूचि में एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी शामिल 7
Photo by: Getty Images

जिम्बाब्वे के डियोन इब्राहिम का नामइस सूचि में सबसे आखिरी स्थान पर आता हैं. डियोन इब्राहिम ने जिम्बाब्वे के लिए 82 वनडे खेले और 1443 रन भी बनाये. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्द्धशतक भी निकले, लेकिन छक्का वाज एक भी नहीं लगा सके.   भारतीय टीम के लिए नहीं बल्कि इस टीम के लिए धोनी ने लगाया था करियर का शानदार शतक

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.