दर्दनाक- इन 5 क्रिकेटरों ने मैदान पर लगी चोट की वजह से गंवा दी अपनी जान, लिस्ट में 1 भारतीय 1

दुनिया में जितने भी खेल खेले जाते हैं वहां रोमांच होना आम बात है। इसी तरह से इन खेलों में क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है। इस खेल में खिलाड़ियों में ऐसा जुनून नजर आता है, जो चोट खाते रहने के बाद भी खिलाड़ी खेलने से नहीं चूकते हैं। क्रिकेट के खेल में खिलाड़ियों को चोट लगते तो अक्सर ही देखा जाता रहा है।

क्रिकेट के मैदान में दम तोड़ने वाले खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

लेकिन कभी-कभी अब तक के क्रिकेट इतिहास में खिलाड़ियों को मैदान में ही ऐसी चोट भी लगती देखी है जो उनकी जान तक ले लेती है। अब तक के इतिहास में कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिनको क्रिकेट की गेंद में मैदान में ऐसी चोट खानी पड़ी जिसके उनकी जान पर ही बन आयी।

तो आईए आज हम आपको ऐसे तीन क्रिकेटरों से रूबरू करवाते हैं जिनको मैदान में चोट खाने से जान गंवानी पड़ी।

रमन लांबा(भारत)

भारत के पूर्व क्रिकेटर रमन लांबा ने भले लंबे समय तक नहीं लेकिन कुछ समय के लिए भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।  भारत के लिए 4 टेस्ट और 32 वनडे मैच खेलें। 2 जनवरी 1960 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्म देने वाले रमन लांबा को केवल 38 साल और 51 दिनों की उम्र में ही अपनी जान गंवानी पड़ी।  22 फरवरी 1998 को बांग्लादेश के ढाका में एक क्लब क्रिकेट के दौरान रमन लांबा को सिर पर गेंद लग गई जिससे उनको दुनिया से अलविदा कहना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

दर्दनाक- इन 5 क्रिकेटरों ने मैदान पर लगी चोट की वजह से गंवा दी अपनी जान, लिस्ट में 1 भारतीय 2

फिलिप ह्यूज(ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत हर क्रिकेट फैंस के जेहन में ताजा होगी। इस खिलाड़ी की मैदान में गेंद लगने से निधन होने के बाद पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया था। 30 नवंबर 1988 को ऑस्ट्रेलिया में जन्म लेने वाले फिल ह्यूज को 27 नवंबर 2014 को दुनिया से विदा होना पड़ा।

25 नवंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया की घरेलु शेफील्ड शील्ड के दौरान फिल ह्यूज के बल्लेबाजी करते हुए सिर के पीछे चोट लग गई। इस चोट के बाद वो तुरंत ही नीचे गिर पड़े। जिनको अस्पताल तो ले जाया गया लेकिन 27 नवंबर को अपना दम तोड़ दिया।

दर्दनाक- इन 5 क्रिकेटरों ने मैदान पर लगी चोट की वजह से गंवा दी अपनी जान, लिस्ट में 1 भारतीय 3

अब्दुल अजीज(पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रहे अब्दुल अजीज को भी क्रिकेट के मैदान में गेंद लगने के कारण ही दुनिया को अलविदा कहना पड़ा। अब्दुल अजीज का जन्म 1941 में कराची में हुआ। लेकिन अब्दुल अजीज को महज 18 साल की उम्र में ही साल 1959,17 जनवरी  को  पाकिस्तान की घरेलु क्रिकेट कैद-ए-आजम टूर्नामेंट में मैदान में सिने पर गेंद लगने से जान गंवानी पड़ी।

दर्दनाक- इन 5 क्रिकेटरों ने मैदान पर लगी चोट की वजह से गंवा दी अपनी जान, लिस्ट में 1 भारतीय 4

जुल्फिकार भट्टी(पाकिस्तान)

पाकिस्तान के एक और क्रिकेटर रहें हैं, जिनको मैदान में खेलने के दौरान अपनी जान से हाथ धोना पड़ा वो हैं जुल्फिकार भट्टी। पाकिस्तान के घरेलु क्रिकेटर रहे जुल्फिकार भट्टी को एक घरेलु टूर्नामेंट के दौरान सीने पर ही गेंद लगने से निधन हुआ।

गेंद लगने के बाद जुल्फिकार वहीं गिर पड़े जिनको अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ना पड़ा। महज 22 साल की उम्र में भट्टी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

दर्दनाक- इन 5 क्रिकेटरों ने मैदान पर लगी चोट की वजह से गंवा दी अपनी जान, लिस्ट में 1 भारतीय 5

इयान फोली(इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी रहे इयान फोली का निधन भी क्रिकेट के मैदान में गेद लगने से हुआ। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज का जन्म 9 जनवरी 1963 में हुआ था। लेकिन 1993 में घरेलु टूर्नामेंट के दौरान डर्बीशायर की ओर से खेलने वाले इयान फोली को बल्लेबाजी करते हुए आंख के नीचे गेंद लगी। अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन दिल का दौरा पड़ने से अस्पताल में ही फोली ने 30 साल की उम्र में ही दम तोड़ दिया।

दर्दनाक- इन 5 क्रिकेटरों ने मैदान पर लगी चोट की वजह से गंवा दी अपनी जान, लिस्ट में 1 भारतीय 6

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।