IPL 2018: हरेक टीम का एक ऐसा खिलाड़ी जिसके चोटिल जाने से बिगड़ सकता है पूरा समीकरण 1
Ashish Nehra of Sunrisers Hyderabad during match 46 of the Vivo Indian Premier League ( IPL ) 2016 between the Kings XI Punjab and the Sunrisers Hyderabad held at the IS Bindra Stadium, Mohali, India on the 15th May 2016 Photo by Rahul Gulati / IPL/ SPORTZPICS

आईपीएल 2018 की शुरुआअत होने वाली है. सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. हर टीम की नजरें आईपीएल ख़िताब जीतने पर लगी हैं. ऐसे में अगर टीम का कोई महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

आईपीएल के दौरान टीमों को कई मैच खेलने होते हैं. मैच खेलने के लिए बार-बार एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता. ऐसे में गर्मी भी अपनी चरम सीमा पर होती है. इस दौरान खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. अभी तक हुए आईपीएलों में देखा गया है कि कई खिलाड़ी मैच के दौरान चोटिल हुए जिसका प्रभाव टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा.

Advertisment
Advertisment

तो आइए हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो अगर आईपीएल के इस सीजन में चोट के कारण टीम से बहार बैठते हैं तो टीम को क्या नुकसान होगा.

सुरेश रैना – चेन्नई सुपरकिंग्स

IPL 2018: हरेक टीम का एक ऐसा खिलाड़ी जिसके चोटिल जाने से बिगड़ सकता है पूरा समीकरण 2

सुरेश रैना अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह कभी भी मैच का रुख अपनी बल्लेबाजी के दम पर बदल सकते हैं. सुरेश रैना ने एक बार किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए मात्र 25 गेंदों पर 87 रन ठोक डाले थे. उनकी ये पारी आज भी क्रिकेट प्रेमियों को याद होगी.

चेन्नई सुपरकिंग्स दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही है. रैना टीम के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो मध्यक्रम में तेजी के साथ रन बना सकते हैं. अगर वह चोटिल होते हैं तो उनकी जगह ले पाना किसी और बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा.

Advertisment
Advertisment

हालांकि चेन्नई में कई धाकड़ बल्लेबाज हैं. लेकिन अगर रैना की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 139.05 है. इसलिए उनकी जगह भर पाना थोड़ा मुश्किल है.

भुवनेश्वर कुमार – सनराइजर्स हैदराबाद 

IPL 2018: हरेक टीम का एक ऐसा खिलाड़ी जिसके चोटिल जाने से बिगड़ सकता है पूरा समीकरण 3

अपनी स्विंग गेंदबाजी से पहचान बनाने वाले भुवनेश्वर कुमार उम्दा गेंदबाज हैं. हैदराबाद हमेसा अच्छे गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल करती रही है. इस सत्र में भी उसने मुस्ताफिजुर, भुवनेश्वर, राशिद जैसे टॉप क्लास के गेंदबाजों को अपनी टीम में रखा है. लेकिन भुवनेश्वर कुमार अभी तक टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हैं. वह स्विंग, स्लोअर और योर्कर से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं.

अगर भुवनेश्वर चोटिल होते हैं तो तेज गेंदबाजी की कमर टूटने जैसी बात होगी. क्योंकि वह एक अनुभवी गेंदबाज हैं और अनुशासित गेंदबाजी करते हैं.

एंड्रयू टाई टाई – किंग्स इलेवन पंजाब 

IPL 2018: हरेक टीम का एक ऐसा खिलाड़ी जिसके चोटिल जाने से बिगड़ सकता है पूरा समीकरण 4

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में जहां धमाकेदार बैटिंग नजर आ रही है तो वही बोलिंग में एंड्रयू टाई और स्टोनिस ही अच्छे गेंदबाज के तौर पर नजर आ रहे हैं. पिछले आईपीएल में टाई ने गुजरात लायंस के लिए जबरदस्त बोलिंग की थी.

इसके साथ ही वह बिग बैश में भी अच्छी गेंदवाजी करते हुए नजर आए थे. इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में पंजाब के लिए बोलिंग डिपार्टमेंट संभालना मुश्किल होगा.

आंद्रे रसेल – कोलकाता नाईट राइडर्स

IPL 2018: हरेक टीम का एक ऐसा खिलाड़ी जिसके चोटिल जाने से बिगड़ सकता है पूरा समीकरण 5

आंद्रे रसेल एक ऐसे ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं जो बैट और बॉल दोनों से अच्छा करते हैं. अंतिम के ओवेरों में जबरदस्त बल्लेबाजी कर सकते हैं. जबकि तेज गेंदबाजी की कमान भी सँभालते हैं. रसेल पीएसएल में चोट के कारण ही नहीं खेल पाए थे.

केकेआर के पास क्रिस लिन, मिचेल स्टार्क और सुनील अच्छे गेंदबाज हैं. जिसमे लिन का इतिहास चोट से भरा रहा है. अगर वह इस बार भी चोटिल होते हैं. तो ऐसे में रसेल का फिट रहना बहुत जरुरी है. अगर वह चोटिल होते हैं तो टीम के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

कृणाल पांड्या – मुंबई इंडियन्स

IPL 2018: हरेक टीम का एक ऐसा खिलाड़ी जिसके चोटिल जाने से बिगड़ सकता है पूरा समीकरण 6

कृणाल पांड्या मुंबई के लिए एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो बैट और बॉल दोनों से टीम की जीत में योगदान देते हैं. वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम को एक अच्छा स्कोर कर के देते हैं और मैच जिताने की जिम्मेदारी लेते हुए फिनिशर के रूप में नजर आते हैं.

मुंबई ने 8.8 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में बरकरार रखा है. क्योकि वह उनके महत्व को समझती है. इसलिए कृणाल का मैदान के बाहर बैठना मुंबई के लिए सही नहीं होगा.

क्रिस मोरिस – दिल्ली डेयरडेविल्स

IPL 2018: हरेक टीम का एक ऐसा खिलाड़ी जिसके चोटिल जाने से बिगड़ सकता है पूरा समीकरण 7

दिल्ली की टीम में जहां अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं तो वहीं स्पिन गेंदबाजी भी मजबूत नजर आ रही है. लेकिन डेथ ओवेरों में गेंदबाजी के लिए मोरिस के अलावा कोई और गेंदबाज दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे अगर दिल्ली को कम स्कोर को बचाना है तो मोरिस ट्रम्प कार्ड की तरह होंगे. इसलिए मोरिस का खेलना दिल्ली के लिए बहुत जरुरी है. उनका चोटिल होना दिल्ली के लिए घातक साबित होगा.

बेन स्टॉक्स – राजस्थान रॉयल्स 

IPL 2018: हरेक टीम का एक ऐसा खिलाड़ी जिसके चोटिल जाने से बिगड़ सकता है पूरा समीकरण 8

राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च करके बेन स्टॉक्स को खरीदा है. बेन बैट और बॉल से अच्छा प्रदर्शन कर के टीम को मैच जिताने का दम रखते हैं. इसलिए अगर बेन किसी चोट के कारण टीम के लिए मैदान नहीं उतरते हैं. तो राजस्थान के लिए ये एक बड़ी मुसीबत होगी.

विराट कोहली – रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर

IPL 2018: हरेक टीम का एक ऐसा खिलाड़ी जिसके चोटिल जाने से बिगड़ सकता है पूरा समीकरण 9

विराट कोहली आरसीबी के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम को बड़े स्कोर की ओर लेकर जाते हैं. कोहली और डिविलिअर्स टीम में दो धमाकेदार बल्लेबाज हैं. कोहली आरसीबी के कप्तान भी हैं. ऐसे में अगर वह चोट का शिकार होते हैं तो टीम के लिए यह अच्छी खबर नहीं होगी. इसलिए उनका खेलना टीम के लिए बहुत आवश्यक है.