अगर भारतीय टीम में नहीं होते ये 4 खिलाड़ी तो 26 साल बाद भी अधुरा रह जाता भारत के सीरीज जीतने का सपना 1

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली गई वनडे सीरिज में भारत ने बेहद शानदार जीत दर्ज की है. इस एतिहासिक जीत में भारत के कुछ खिलाड़ियों का सबसे ख़ास रोल रहा. जी हां, अगर भारत की टीम में यह दिग्गज खिलाड़ी नहीं होते तो भारत को इस सीरिज पर कब्ज़ा करने में असफलता मिल सकती थी.

टेस्ट सीरिज हारने के बाद बहुत कम लोगों को ही यह उम्मीद थी, कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम अफ्रीका को शिकस्त दे पायेगी और इस सीरिज पर अपना कब्ज़ा जमाएगी. लेकिन ऐसा हुआ और भारत ने एक ऐतिहासिक जीत भी अपने नाम की और रिकॉर्ड दर्ज कर दिया.

Advertisment
Advertisment

तो हम आपको बता दें कि इस जीत के पीछे वो चार खिलाड़ी हैं, जिनकी शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन बल्लेबाजी से यह संभव हो सका है. जी हां अब हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनकी अपार मेहनत और मैदान में धमाकेदार प्रदर्शन से ही अफ़्रीकी पिच पर एक नया इतिहास रचा है.

 

कुलदीप यादव 

these players play an important role in India win

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के एकमात्र चाइना गेंदबाज जिनकी फिरकी ने अफ़्रीकी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए और भारत को एक शानदार जीत दिलाई है. जी हां, कुलदीप ने 6 मैचों की इस सीरिज में 13.88 की औसत से शानदार 17 विकेट झटके. इसके साथ ही वह इस सीरिज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

जी हां, कुलदीप यादव भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो हैं और वह इस सीरिज में अफ़्रीकी खिलाड़ियों के आगे काल बनकर सामने आये और सभी को ले उड़े. कुलदीप का सबसे बेस्ट 23 रन देकर 4 विकेट का रहा.

युजवेंद्र चहल 

these players play an important role in India win

भारतीय टीम के एक और फिरकी गेंदबाज जिनकी स्पिन गेंदबाजी ने अफ़्रीकी बल्लेबाजों की नींद उड़ा दी है. चहल का भी भारत की जीत में सबसे ख़ास योगदान है. बता दें कि चहल ने इस वनडे सीरिज में 16 विकेट झटके हैं. चहल ने भी कुलदीप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका बराबर साथ दिया और 16 विकेट झटके.

बता दें कि इस सीरिज में चहल का सबसे बेस्ट 22 रन देकर 5 विकेट का रहा.

विराट कोहली 

these players play an important role in India win

जी हां, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को कैसे भूल सकते हैं. भारत की इस ऐतिहासिक जीत के सबसे बड़े हीरो तो कोहली ही हैं जिनकी विराट पारी ने टीम को एक शानदार जीत दिलाई है. कोहली ने सेंचुरियन में विराट सेंचुरी के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं.

इस सीरिज के बाद विराट भारतीय टीम के सबसे सफलतम कप्तान और कई नए रिकॉर्ड अपने नाम करने वले एकमात्र खिलाड़ी बने हैं. इस रिकॉर्ड में कोहली का के नाम 550 से ज्यादा रन शामिल है, जो किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया है. कोहली ने 558 रन बनाये और उनका बेस्ट स्कोर 160 का रहा.,

द्विपक्षीय सीरिज में एक मात्र कोहली ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक सीरिज में तीन शतक ठोके हैं. इसके साथ ही कोहली ने बतौर बल्लेबाज अपना 35 शतक भी पूरा कर लिया है. सबसे दिलचस्प बात यह है की कोहली की कप्तानी मे भारतीय टीम ने 25 साल बाद अफ़्रीकी सरजमीं पर जीत हासिल की है.

शिखर धवन 

these players play an important role in India win

गब्बर के नाम से अपनी पहचान बना चुके शिखर धवन इस जीत के चौथे सबसे मुख्य खिलाड़ी हैं. जी हां शिखर ने टीम के साथ शुरू से ह आतिशी पारी खेली है जिसका नतीजा यह रहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने अफ्रीका को जमकर धोया और एक बड़ी जीत दर्ज की.

इस सीरीज में शिखर के बल्ले से 323 रन निकले. बता दें कि धवन भी टीम के जीत में अहम हिस्सा हैं, जिन्होंने 64.60 की औसत से 323 रन बनाये हैं. इसमें धवन के बल्ले से निकले एक शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं.

तो वहीँ अगर बात करें धवन के बेस्ट स्कोर की तो उनका स्कोर 109 का रहा. धवन ने शरू से लेकर सीरिज की लास्ट मैच तक खुद को साबित किया और ओपनर होने का दम मैदान में दिखाया.