IPL 2022- गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने के बाद मिलर से लेकर साहा और गिल से लेकर शमी ने ऐसे जाहिर की खुशी 1

आईपीएल के 15वें संस्करण में जबरदस्त रोमांच के बीच रविवार को खिताबी मुकाबला खेला गया। इस मैच में आईपीएल में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से पराजित किया।

गुजरात टाइटंस बना चैंपियन

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने उन्हें निराश नहीं किया, बल्कि फैंस के सपोर्ट से एक यादगार जीत हासिल करने में सफलता प्राप्त की।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022- गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने के बाद मिलर से लेकर साहा और गिल से लेकर शमी ने ऐसे जाहिर की खुशी 2

गुजरात टाइटंस ने इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के दौरान केवल 130 रन के स्कोर पर ही रोक लिया। जिसके बाद इस स्कोर को गुजरात टाइटंस ने बड़ी आसानी के साथ 11 गेंद रहते 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।

गुजरात की जीत के बाद उनके नायकों की प्रतिक्रिया

इस जीत के बाग गुजरात टाइटंस का खेमा काफी खुश है। गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने खूब खुशी जाहिर की। मैच के बाद कुछ खिलाड़ियों का ब्रॉडकास्टर की तरफ से इंटरव्यू लिया गया, जिसमें शमी से लेकर साहा और गिल से लेकर मिलर ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

IPL 2022- गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने के बाद मिलर से लेकर साहा और गिल से लेकर शमी ने ऐसे जाहिर की खुशी 3

Advertisment
Advertisment

आईपीएल जीतना विश्व कप जीतने जैसा- शुभमन गिल

मैच के बाद शुभमन गिल ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा कि, “आईपीएल में जीतना एक शानदार अनुभव है। मैं पांच साल से आईपीएल खेल रहा हूं। आईपीएल जीतना मेरे लिए विश्व कप जीतने के समान है। हमें पता था कि अगर हम विपक्षी टीम को 150 से कम के स्कोर पर आउट करने में सफल रहते हैं तो हम इस फाइनल को जीत सकते हैं।”

Shubman Gill lsg vs gt ipl 2022

कई लोगों ने कहा था हमारी टीम अच्छी नहीं- रिद्धीमान साहा

इसके बाद गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा ने कहा कि, “यह मेरा पांचवा फाइनल था। यह मैं दूसरी बार जीत रहा हूं। कई लोगों ने कहा कि यह टीम अच्छी नहीं है लेकिन हमने सबको गलत साबित कर दिया। शमी ने इस प्रतियोगिता में पहले ही गेंद से टीम के लिए सकारात्म शुरुआत दिलाई थी।”

मैं बस अच्छी शुरुआत चाहता था- मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि “मैं बस बढ़िया तरीके से सीजन की शुरुआत करना चाहता था। मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था। साहा एक शानदार खिलाड़ी हैं और यह बात हम सब जानते हैं। हम काफी सालों से एक साथ खेल रहे हैं। इन्हें जब भी मौका मिलता है, ये अच्छा खेलते हैं।”

IPL 2022- गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने के बाद मिलर से लेकर साहा और गिल से लेकर शमी ने ऐसे जाहिर की खुशी 4

मेरे लिए साबित हुए बेहतरीन सीजन- डेविड मिलर

गुजरात के मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए डेविड मिलर ने कहा कि, “यह एक अभूतपूर्व यात्रा रही है। हमारा पूरे सीजन में सामूहिक प्रयास रहा है। सीजन आगे बढ़ने के साथ हार्दिक बेहतर और बेहतर होते गए हैं। निश्चित रूप से मेरे लिए ये बेहतरीन सीजन रहा।”