आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जश्न मनाता दिखा दिल्ली डेयरडेविल्स का ये खिलाड़ी, अब बताया वजह 1

इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा. फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक तरफे मुकाबले में 8 विकेट से मात दे कर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया. कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ये सातवां फाइनल था और अपने लकी सात के साथ धोनी चैंपियन बन गए.

चेन्नई ने जीता मैच

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जश्न मनाता दिखा दिल्ली डेयरडेविल्स का ये खिलाड़ी, अब बताया वजह 2

इस मुकाबले ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन और यूसुफ पठान की अच्छी पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए.

चेन्नई को जीत के लिए 179 रन बनाने थे और जीत के लिए मिले इस लक्ष्य को चेन्नई ने शेन वॉटसन की नाबाद तूफानी शतकीय पारी के दम पर 18.3 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया.

ऋषभ पंत ने मनाया जीत का जश्न 

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जश्न मनाता दिखा दिल्ली डेयरडेविल्स का ये खिलाड़ी, अब बताया वजह 3

खिताब जीतने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. लेकिन इस जश्न में विरोधी टीम का क्रिकेटर भी शामिल रहा. ये क्रिकेटर कोई और नहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत थे. पंत को सीजन 11वां का इमर्जिंग क्रिकेटर का अवॉर्ड मिला था और वो इसे लेने मुंबई आए थे.

अपनी टीम की जर्सी में दिखे ऋषभ 

आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जश्न मनाता दिखा दिल्ली डेयरडेविल्स का ये खिलाड़ी, अब बताया वजह 4

ऋषभ टीम की जर्सी में थे और चेन्नई के जश्न में शामिल भी हुए. पंत के लिए आईपीएल का ये सीजन काफी शानदार रहा. भले ही उनकी टीम प्ले ऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर हुई थी लेकिन उनके बल्ले ने आखिरी तक आग उगली.

ऑरेंज कैप की रेस में पंत सबसे आगे थे. सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन अगर फाइनल मुकाबले में जल्द आउट हो जाते तो इमर्जिंग प्लेयर के साथ उन्हें ऑरेंज कैप भी मिलता.

शानदार रहा है ऋषभ का प्रदर्शन 

आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जश्न मनाता दिखा दिल्ली डेयरडेविल्स का ये खिलाड़ी, अब बताया वजह 5

पंत ने इस सीजन में 14 मुकाबले खेले और 52.61 की बेहतरीन औतस से 684 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी लगाया. उनका स्ट्राइक रेट भी 174 के करीब रहा. पंत से जब पूछा गया कि वो चेन्नई के जश्न में क्यों शामिल हुए तो उन्होंने कहा कि “अपने भाई धौनी और रैना की वजह से मैं चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट कर रहा हूं.”