भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाले इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेलने का मौका 1

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड और भारत की टीम के पहुंचने के बाद जल्द ही फाइनल मुकाबला भी होने वाला है। दोनों ही देशों के बीच यह मुकाबला 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा। बता दें कि, भारतीय टीम ने चार टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड को हरा कर फाइनल में कदम रखा था, जिस में कई ऐसे खिलाड़ियों ने भी भूमिका निभाई थी, जिनसे शायद पहले किसी ने उम्मीद ना की हो। इसके अलावा कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो हो सकता है कि, इस महामुकाबले में खेलते हुए ना नजर आए। आइए जानते हैं कौन हैं ऐसे खिलाड़ी

भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाले इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेलने का मौका 2

Advertisment
Advertisment

अक्षर पटेल

चेन्नई में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रविंद्र जडेजा की जगह पर अक्षर पटेल को खेलने का अवसर मिला था। यहां पर उन्होंने तीन टेस्ट मैच में 27 विकेट लिए। चौथे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने 43 रन बनाए थे। यदि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में महा मुकाबले के दौरान रविंद्र जडेजा फिट नहीं होते हैं, तो उन्हें भी खेलने का मौका मिल सकता है।

भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाले इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेलने का मौका 3

मोहम्‍मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट में खेलने के लिए ईशांत शर्मा के चोटिल हो जाने के बाद मोहम्मद सिराज को खेलने का अवसर मिला था। यहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। 5 मैचों में उन्होंने 16 विकेट अपने नाम पर किए थे। चौथे टेस्ट की पहली पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो को आउट कर विकेट लिया था।

अगर बात की जाए न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले की तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के स्थान पर उन्हें खेलने का अवसर तब मिल सकता है जब इनमें से कोई भी खिलाड़ी चोटिल हो जाए।

Advertisment
Advertisment

हनुमा विहारी

हनुमा विहारी आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सिर्फ तीन मैच ही खेल पाए थे, क्योंकि इसके बाद वह चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए और टीम से बाहर भी हो गए। सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत के फाइनल तक पहुंचने में इस खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी। फिलहाल अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के दौरान हनुमा विहारी के खेलने की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं।

भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाले इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेलने का मौका 4

वाशिंगटन सुंदर

तीसरे टेस्ट मैच के दौरान आर अश्विन के चोटिल हो जाने के बाद वाशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिला था। सुंदर ने छह पारियों के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और अर्धशतक भी लगाए। ब्रिस्बेन में डेब्यू के दौरान सुंदर ने 62 रन अपने नाम पर किए थे। अहमदाबाद में हो रहे टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने 96 रन बनाए थे। अब अगर बात की जाए चैंपियनशिप में महा मुकाबले की तो यदि जडेजा और अश्विन चोटिल होते हैं, तो उन्हें टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।

भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाले इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेलने का मौका 5

शार्दुल ठाकुर

ब्रिसबेन ट्रस्ट के दौरान कुछ खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के बाद शार्दुल ठाकुर को भी खेलने का अवसर मिला था। जहां पर उन्होंने धमाकेदार गेंदबाजी के साथ शानदार बल्लेबाजी भी की। उन्होंने पहली पारी में 67 रन बनाए और 7 विकेट भी लिए। फिलहाल चैंपियनशिप के फाइनल में शार्दुल ठाकुर के खेलने की उम्मीदें कम नजर आ रही हैं।

भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाले इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेलने का मौका 6

टी नटराजन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वरुण चक्रवर्ती और नवदीप सैनी के चोटिल होने के बाद वनडे और टी-20 में टी नटराजन ने डेब्यू किया था। टेस्ट के दौरान बुमराह, उमेश यादव और इशांत शर्मा के ना मौजूद होने पर उन्हें टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने मैदान पर अच्छी छाप छोड़ी।

मैच के पहले दिन ही उन्होंने मैथ्यू वेड और मार्नस लाबुशेन को अपना निशाना बनाया था। भारत के पास पहले से कई शानदार तेज गेंदबाज हैं, जिसको देखते हुए फाइनल के दौरान उन्हें मौका मिलना भी मुश्किल है।

भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाले इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेलने का मौका 7