ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की ये परेशानीयां, टीम इंडिया के लिए बन सकती हैं फायदेमंद 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से होने वाली है. कई क्रिकेट के दिग्गज का मानना है भारतीय टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत सकती है. क्योंकि अगर कागजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम कमजोर लग रही है. लेकिन भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया को इतने हल्के में नहीं लेगी.

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज लगातार हो रहे फ्लॉप 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की ये परेशानीयां, टीम इंडिया के लिए बन सकती हैं फायदेमंद 2

Advertisment
Advertisment

टेस्ट सीरीज पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को जो सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात है. वो ये कि टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आना. जबसे डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ टीम से बाहर हुए हैं, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पर इसका काफी असर हुआ है. उस्मान ख्वाजा के रूप में भले ही टीम के पास एक शानदार बल्लेबाज है लेकिन वो भी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोट खा बैठे थे.हालांकि वो टीम में हैं और ये देखना होगा कि वो पहले टेस्ट में खेलते हैं या नहीं. टीम को शान मार्श और उस्मान ख्वाजा से बहुत उम्मीदें होंगी.

लगातार टेस्ट सीरीज में हार 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की ये परेशानीयां, टीम इंडिया के लिए बन सकती हैं फायदेमंद 3

ऑस्ट्रेलिया की टीम को टेस्ट सीरीज जीते भी एक अरसा हो गया है. अभी वो पाकिस्तान के साथ हुई टेस्ट सीरीज भी हार चुके हैं. जिससे इनकी टीम का मनोबल काफी गिरा होगा. हालांकि वो सीरीज पाकिस्तान में थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था. अब इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अपने घर में होगी. लेकिन पिछले हार से भारतीय टीम को फायदा हो सकता है. क्योंकि भारतीय टीम अपनी पिछली सीरीज जीत कर आत्मविश्वास से भरी हुई है.

ऑस्ट्रेलिया का ये है मजबूत पक्ष

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की ये परेशानीयां, टीम इंडिया के लिए बन सकती हैं फायदेमंद 4

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के पास हालांकि मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस के रूप में मजबूत और विविधता भरा बोलिंग अटैक है. ऊपर से नाथन लायन की ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कारगर है. ऑफ स्पिनर्स के खिलाफ भारतीय टीम हाल ही के दौरों में काफी परेशान हुई है. मोईन अली ने इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. ऐसे में अगर लायन उछाल के साथ स्पिन हासिल कर पाए तो डाउन अंडर में कोहली ऐंड कंपनी के लिए मुश्किल हो सकती है.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।