विश्व क्रिकेट के ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना बहुत मुश्किल 1

इस समय में जहाँ हर जगह आईपीएल की धूम मची हुई है तो वहीँ आज हम आपको कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएँगे जिनके टूटने की उम्मीद ना के बराबर है क्योंकि वैसे तो क्रिकेट में कोई भी रिकॉर्ड सुरक्षित नहीं है लेकिन कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड है जिनका टूटना बहुत मुश्किल है.

अब जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नियम भी बदल रहे है तो इन रिकॉर्ड कों तोड़ पाना और भी मुश्किल हो जायेगा. आईसीसी वनडे की नयी रैंकिंग जारी, विराट कोहली तीसरे नंबर पर बरक़रार, लेकिन रोहित और धोनी को हुआ नुकसान

Advertisment
Advertisment

तो आइये डालते है कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड पर नजर जिनका टूट पाना काफी मुश्किल है.

1 – लगातार दो ओवर में खर्च किये 64 रन

Image result for jason holder

2015 विश्वकप में एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर के 7वें और 8वें ओवर में 64 रन बनाये, जिसमे उन्होंने होल्डर के 7 वे ओवर में 34 रन और 8 वे ओवर में 30 रन लगाये थे, वहीँ होल्डर ने अपने  पहले 5 ओवर में सिर्फ 9 रन दिये थे, लेकिन जब उन्होंने अपना स्पेल खत्म किया तो 10 ओवर में यह गेंदबाज़ 104 रन दे चुका था.

Advertisment
Advertisment