अफ्रीका दौरे पर लगातार फेल होने के बावजूद इस वजह से रोहित शर्मा को मिल रहे है प्लेयिंग xi में बार-बार मौका 1

भारतीय टीम वर्तमान समय में साउथ अफ्रीका के दौरें में है जहां भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच बुधवार 21 फरवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया.

इस दुसरे वनडे मैच को साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 6 विकेट से जीत लिया और साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने तीन मैच की सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर लिया.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा एक बार फिर हुए फेल

अफ्रीका दौरे पर लगातार फेल होने के बावजूद इस वजह से रोहित शर्मा को मिल रहे है प्लेयिंग xi में बार-बार मौका 2

आपकों बता दे, कि सीरीज के इस दुसरे टी-20 मैच में एक बार फिर भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा फेल साबित हुए है.

दुसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा गोल्डन डक बने है. उन्हें उनकी पारी की पहली ही गेंद पर साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज जूनियर डाला ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

Advertisment
Advertisment

आपकों यह भी बता दे, कि इसी टी-20 सीरीज के पहले टी-20 मैच में भी रोहित शर्मा मात्र 21 रन का ही योगदान दे पाये थे.

टेस्ट और वनडे मैच में भी बुरी तरह रहे थे फेल 

अफ्रीका दौरे पर लगातार फेल होने के बावजूद इस वजह से रोहित शर्मा को मिल रहे है प्लेयिंग xi में बार-बार मौका 3

भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए यह पूरा दौरा ही निराशाजनक रहा है वह टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज दोनों में ही बुरी तरह फेल रहे थे.

टेस्ट सीरीज में जहां रोहित शर्मा 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 19.50 की मामूली औसत व 41.05 के बहुत खराब स्ट्राइक रेट से मात्र 78 रन ही बना पाये थे. उनका टेस्ट सीरीज के दौरान सर्वोच्च स्कोर 47 रन का रहा था और वह पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान अपने बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का ही लगा पाये थे.

वही रोहित शर्मा के लिए छह मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती चार वनडे मैच भी कुछ खास नहीं गये थे, वह शुरूआती चार वनडे मैच में 10.0 की बहुत ही मामूली औसत से मात्र 40 रन ही बना पाये थे.

हालाँकि, इसके बाद उन्होंने सीरीज के पांचवे वनडे मैच में 115 रन का एक शानदार शतक लगाया, लेकिन उसके बाद अंतिम वनडे मैच में भी वह असफल ही रहे थे.

पूरी वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ने कुल 6 मैच खेले, जिसमे रोहित शर्मा ने 28.33 की मामूली औसत के साथ व 82.93 के स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 170 रन ही बनाये. जिसमे से 115 रन उन्होंने अपनी एक ही पारी में बना लिए थे. रोहित ने वनडे सीरीज के दौरान सिर्फ 19 चौके व 6 छक्के लगाये थे.

लेकिन इन कारणों के चलते मिल रहे है बार-बार मौके :

अफ्रीका दौरे पर लगातार फेल होने के बावजूद इस वजह से रोहित शर्मा को मिल रहे है प्लेयिंग xi में बार-बार मौका 4

  1. रोहित शर्मा के साउथ अफ्रीका दौरें में बहुत ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद उन्हें बार-बार मौके मिल रहे है और इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण उनका टीम का उपकप्तान होना भी है.

2. रोहित के ऊपर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को बहुत ज्यादा भरोसा है, जिसके चलते भी उन्हें बार-बार टीम में मौका दिया जा रहा है.

3. रोहित को उनके बड़े नाम और सीनियर खिलाड़ी होने के चलते भी बार-बार प्लेयिंग इलेवन में मौके दिए जा रहे है.

4. साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले भारत का जो घरेलू सीजन था उसमे रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दोहरा शतक और फिर एक शतक लगाया था. जिसके चलते भी उन्हें टीम में बार-बार मौका दिया जा रहा है, कि शायद वो अपनी लय में लौटे और टीम के लिए रन बनाये.

5. रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ मोहाली के मैदान पर मात्र 153 गेंदों में 13 शानदार चौके व 12 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 208 रन का नाबाद दोहरा शतक लगाया था और अपने इस दोहरें शतक के चलते भी उन्हें बार-बार टीम में शामिल किया जा रहा है.

6. रोहित शर्मा एक मैच विनर खिलाड़ी भी है जिस दिन वह चलते है वह भारतीय टीम को अपने अकेले दम पर ही मैच जीता देते है उनकी इस काबिलियत को देखते हुए भी उन्हें बार-बार प्लेयिंग इलेवन में चुना जा रहा है.

ऐसा रहा है रोहित का अबतक का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

अफ्रीका दौरे पर लगातार फेल होने के बावजूद इस वजह से रोहित शर्मा को मिल रहे है प्लेयिंग xi में बार-बार मौका 5

आपकों बता दे, कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए अबतक 25 टेस्ट मैच, 180 वनडे मैच व 72 टी-20 मैच खेल चुके है.

रोहित शर्मा ने टेस्ट में 39.97 की औसत से 1479 रन, वनडे में अबतक 44.55 की औसत से 6594 रन व टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 72 मैचों पर 31.47 की औसत से 1668 रन बनाये हुए है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul