आईपीएल 2020: 4 टेस्ट स्पेशलिस्ट जिनका नीलामी में अनसोल्ड रहना लगभग तय 1

विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की नीलामी का इंतजार हर किसी को बड़ी ही बेसब्री के साथ हो रहा है। आईपीएल की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी, जहां देश-विदेश के 300 से ज्यादा खिलाड़ियों के नामों पर दांव लगाया जाएगा।

ये टेस्ट स्पेशलिस्ट ऑक्शन में रह सकते हैं अनसोल्ड

आईपीएल के ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी अंतिम रणनीति को अंजाम दे रहे हैं। जिसमें उनकी योजना में जो खिलाड़ी शामिल हैं उनको लेकर उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल के ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों में संयोजन के हिसाब से चुनने पर निगाहें हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020: 4 टेस्ट स्पेशलिस्ट जिनका नीलामी में अनसोल्ड रहना लगभग तय 2

आईपीएल 13 के ऑक्शन में कुछ तो ऐसे नामों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया है जिन पर शायद ही कोई टीम दांव खेलेगी। टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट में विशेषज्ञ माने जाने वाले वो खिलाड़ी जिनका अनसोल्ड रहना है तय

चेतेश्वर पुजारा

मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट फॉर्मेट के लिए सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में कोई जवाब ही नहीं है। पुजारा को इस समय भारत ही नहीं विश्व क्रिकेट में सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। लेकिन छोटे फॉर्मेट में पुजारा में बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता के लिए नहीं जाना जाता है।

आईपीएल 2020: 4 टेस्ट स्पेशलिस्ट जिनका नीलामी में अनसोल्ड रहना लगभग तय 3

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा का नाम आईपीएल के ऑक्शन में शामिल हैं लेकिन हर साल की तरह एक बार फिर से वो अनसोल्ड ही रह सकते हैं। आईपीएल में पहले कुछ सीजन में खेलने वाले पुजारा पिछले कुछ साल से तो लगातार आईपीएल खेलने की चाह रखते हैं लेकिन उन्हें कोई टीम खरीदना पसंद नहीं कर रही हैं। ऐसे में इस बार भी मुश्किल ही नजर आ रहा है।