ENG vs IND: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर रख सकते हैं कप्तान विराट कोहली 1

भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत अब तक काफी निराशाजनक साबित हुई है। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में की गई गलतियों को दोहराने से बचना होगा।

टीम इंडिया का यह इंग्लैंड दौरा काफी लंबा है। भारतीय टीम अगस्त-सितंबर में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत द्वारा चुनी गए प्लेइंग 11 की काफी आलोचना हुई और इंग्लैंड की स्विंगिंग कंडीशंस में भारत के दो स्पिनर खिलाने के फैसले पर भी कई सवाल उठे। ऐसे में सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम इंग्लिश परिस्थितियों से भली भाँती वाकिफ है और टीम इंडिया को अगर इंग्लैंड में इतिहास रच कर यह सीरीज अपने नाम करनी है तो उसे सही प्लेइंग 11 का चयन करना होगा।

आइए देखते हैं तीन ऐसे खिलाड़ी जिन्हें कप्तान विराट कोहली नॉटिंघम में होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर रख सकते हैं.

1 – केएल राहुल

ENG vs IND: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर रख सकते हैं कप्तान विराट कोहली 2

भारतीय टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के रूप में तीन ओपनिंग विकल्प मौजूद हैं और ऐसे में लम्बे समय से केएल राहुल को भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करने का मौका नहीं मिल पाया है। लम्बे समय से बुरे फॉर्म से गुजरने के बाद केएल राहुल ने भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में वापसी की, लेकिन अभी भी उनकी जगह टेस्ट टीम में नहीं बन रही है। चोट के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके भारतीय ओपनर शुभमन गिल की जगह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का एक स्लॉट अभी खाली है जिसके रूप में कप्तान विराट कोहली के पास केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के विकल्प मौजूद हैं।

Advertisment
Advertisment

डरहम में खेले गए कॉउंटी इलेवन के साथ अभ्यास मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए केएल राहुल ने नाबाद 101 रन जड़े। लेकिन इसके बावजूद उम्मीद है कि भारत पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल के बाद फर्स्ट चॉइस ओपनर के रूप में मयंक अग्रवाल के साथ मैदान मे उतरे। बता दें लम्बे समय तक मयंक अग्रवाल भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए आए लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कुछ खराब पारियो के चलते उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।