आईपीएल 2020

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी और हाई प्रोफाइल टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन को लेकर सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है जो अब मैदान में दम दिखाने के लिए तैयार हैं। पिछले साल हुई नीलामी के बाद सभी ही टीमें बहुत ही संतुलित नजर आ रही हैं।

किंग्स इलेवन पंजा के ये तीन चयन टीम मैनेजमेंट को दे सकते हैं टेंशन

इसी तरह से आईपीएल के इतिहास में अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी पूरी तरह से तैयार है। किंग्स इलेवन पंजाब ने इस बार कुछ बदलाव किया है जिसमें कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल कर संतुलन को बेहतर किया है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020- किंग्स इलेवन पंजाब को इन तीन स्थान के चयन के लिए करनी होगी माथापच्ची 1

किंग्स इलेवन पंजाब ने इस बार जिन खिलाड़ियों का चुनाव किया है उन्हें देखते हुए तो अब उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन को चुनने में कुछ दुविधा का सामना करना पड़ सकता है। तो आपको बताते हैं किंग्स इलेवन पंजाब के कौन से वो खिलाड़ी हैं जो चयन के लिए टीम मैनेजमेंट को दे सकते हैं टेंशन…

मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई या मुरूगन अश्विन

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में इस बार एक ही स्थान के लिए कई खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा होने वाली है जो देखते ही बनती है। इनमें से एक है उनकी टीम में प्रमुख स्पिन गेंदबाज के रूप में आखिर किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। स्पिन गेंदबाजी में किंग्स इलेवन पंजाब के पास प्रमुख रूप से रवि बिश्नोई, मुजीब उर रहमान और मुरूगन अश्विन का नाम है।

आईपीएल 2020- किंग्स इलेवन पंजाब को इन तीन स्थान के चयन के लिए करनी होगी माथापच्ची 2

Advertisment
Advertisment

मुरूगन अश्विन और मुजीब उर रहमान तो पिछले कुछ सीजन से खेलते आ रहे हैं तो वहीं रवि बिश्नोई को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। तीनों ही गेंदबाज अपने आप में बहुत ही बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। अब किंग्स इलेवन पंजाब के टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ी दुविधा ये रहेगी कि आखिर इनमें से किसे पहले स्पिन गेंदबाज के तौर पर तवज्जों दी जाए।