इन तीन गेंदबाजों से होगा इंग्लैंड को सबसे ज्यादा खतरा : केविन पीटरसन 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आगाज़ 9 नवंबर को राजकोट से होना है. इंग्लैंड की टीम भारत पहुँच चुकी है और तैयारियों में जुट गयी है.

न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद, एक ओर जहा भारतीय टीम के हौसले बुलंद है. तो वही इंग्लैंड पिछले हफ्ते बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद दुविधा में होगी और उन्हें खुद की काबिलियत पर संदेह होगा.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : पांच कारण जिसके चलते नहीं मिली युवराज को टेस्ट टीम में जगह

इंग्लैंड को सबसे ज्यादा कमी खलेगी, उनके सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन की. एंडरसन चोट के चलते भारत के दौरे पर नहीं आये है.

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ केविन पीटरसन फ़िलहाल, पर्थ के वाका मैदान पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे है. उन्होंने भारत और इंग्लैंड सीरीज पर बयान देते हुए बताया है, कि इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा क्या होने वाला है.

पीटरसन ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“अश्विन, जडेजा और अमित मिश्रा की गेंदबाज़ी से पार पाना इंग्लैंड के लिए बड़ा चैलेंज साबित होने वाला है.”

अश्विन ने भारत में कुल 22 टेस्ट मैच खेले है, जिसमे उन्होंने 153 विकेट अपने नाम किए. हाल ही में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ भी अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था और तीन टेस्ट मैच में 27 विकेट हासिल कर भारत को 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

पीटरसन ने आगे कहा,

“अश्विन एक शानदार गेंदबाज़ है, जिस तरह वो हमेशा बल्लेबाज़ पर अटैक करने लिए तैयार रहते है और बल्लेबाज़ को आउट करने की कोशिश करते है.”

पीटरसन ने स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को होने वाली मुश्किल पर कहा,

यह भी पढ़े : आईसीसी रैंकिंग : भारत, अश्विन शीर्ष पर कायम

“बल्लेबाजों को बाउंड्री ढूंढने की कोशिश करना होगा और साथ ही स्ट्राइक रोटेट करने पर भी ध्यान देना होगा. मैंने भारत में खेलते हुए यही बात सीखी है, और मैं वहा काफी सफल रहा और रन बनाये.”

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...