इन दो पाकिस्तानी क्रिकटरों ने बांधे भारतीय क्रिकेट के तारीफो के पूल, पाकिस्तान क्रिकेट पर निकाला अपना गुस्सा 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट और बल्लेबाज-विकेटकीपर कामरान अकमल ने हाल ही में अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को खास सलाह देते हुए कहा कि, पीसीबी को भी भारतीय टीम के समान उच्च स्तर का स्टैंडर्ड बनाते हुए खिलाड़ियों का चयन करना चाहिए। ताकि इससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक नयी दिशा मिल सके।

पाकिस्तान से कहीं आगे भारत

Advertisment
Advertisment

इन दो पाकिस्तानी क्रिकटरों ने बांधे भारतीय क्रिकेट के तारीफो के पूल, पाकिस्तान क्रिकेट पर निकाला अपना गुस्सा 2

गौरतलब है कि पाकिस्तान के दिग्गज प्लयेर सलमान बट और अकमल ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा था कि,‘हमारे पड़ोसी देश के पास क्रिकेट खेल में खिलाड़ियों से लेकर अन्य चीजों में काफी स्थिरता है,जो कि पाकिस्तान टीम के पास नहीं है।’

दिया रोहित शर्मा का उदाहरण

इन दो पाकिस्तानी क्रिकटरों ने बांधे भारतीय क्रिकेट के तारीफो के पूल, पाकिस्तान क्रिकेट पर निकाला अपना गुस्सा 3

Advertisment
Advertisment

बट ने अपने बयान में कहा कि,‘जब भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा का औसत बल्लेबाजी में 25 से 30 औसत से चल रहा था उस दौरान भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें लगातार मौके दिए और आज वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्लयेर के रूप में उभर चुके हैं।’
बट्ट ने दिया पीसीबी को खास नसीहत

इन दो पाकिस्तानी क्रिकटरों ने बांधे भारतीय क्रिकेट के तारीफो के पूल, पाकिस्तान क्रिकेट पर निकाला अपना गुस्सा 4

वहीं अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को नसीहत देते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट ने कहा, कि ‘पाकिस्तान क्रिकट टीम के पास उस स्तर का क्रिकेट नहीं मौजूद है,जो भारतीय टीम के पास है। इसके अलावा हमे घरेलू स्तर पर क्रिकेट में सुधार लाने के लिए अच्छी पिचों की और जरूरत है। जिससे आने वाले युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी।’

 

करना पड़ेगा यह बड़ा काम

इन दो पाकिस्तानी क्रिकटरों ने बांधे भारतीय क्रिकेट के तारीफो के पूल, पाकिस्तान क्रिकेट पर निकाला अपना गुस्सा 5

बट और कामरान ने यह भी कहा कि,‘राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन का भी ध्यान चयनकर्ताओं को देना चाहिए।’

उन्होंने आगे बात जारी रखते हुए कहा कि,’यदि किसी युवा खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर बनने का अच्छा मौका नहीं दिया जाता है, तो पाकिस्तान क्रिकेट का विकास कभी नहीं हो सकेगा।’