ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ये 2 भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत 1

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ 4 अगस्त को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में होगा। भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं हुई है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे भारत को न्यूज़ीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इंग्लैंड की मुश्किल स्विंगिंग परिस्थितियों में भारत के लिए वापसी करना बिल्कुल आसान नहीं होगा।

कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई (BCCI ) ने पहले टेस्ट मैच में इस्तेमाल किए जाने वाली पिच की फोटो जारी की जिसमें पिच पर काफी हरी घास नज़र आई और यह भारत के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। क्योंकि इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ ग्रीन टॉप विकेट पर खासी अच्छी गेंदबाज़ी करने में सक्षम हैं, जिसके चलते भारतीय बल्लेबाज़ों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisment
Advertisment

मैच से पहले भारत के संभावित ओपनिंग बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल नेट में प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद सिराज की एक गेंद का सामना करते हुए चोटिल हो गए, जिसके चलते वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें कि शुभमन गिल पहले ही इस सीरीज से चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि इंग्लैंड की इन मुश्किल परिस्तिथयों में किसको ओपनिंग की कमान सौंपी जाती है।

आइए आपको बताते हैं 2 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो पहले टेस्ट में कर सकते हैं भारत के लिए पारी की शुरुआत