धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के करियर को लेकर काफी बातें कही जा रही हैं। महेन्द्र सिंह धोनी पिछले करीब 9 महीनों से भारतीय टीम से पूरी तरह से दूर हैं। इस दौरान उनकी वापसी की उम्मीदें जरूर रही लेकिन उनकी वापसी नहीं हो सकी।ऐसे में अब तो आईपीएल उनके लिए वापसी का एक बड़ा मौका माना जा रहा है।

महेन्द्र सिंह धोनी की वापसी पर इन दो दिग्गजों की अलग-अलग राय

महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने हुए वापसी का इंतजार तो कर रहे हैं लेकिन आईपीएल फिलहाल तो होता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या आईपीएल नहीं होने पर एमएस धोनी की वापसी होगी या नहीं?

Advertisment
Advertisment

"धोनी ने विराट कोहली और रवि शास्त्री से बात की होगी, करेंगे मजबूती से वापसी" 1

भारतीय क्रिकेट में इन दिनों धोनी की वापसी को लेकर खासी चर्चा है। हर कोई इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। इसी तरह से स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान भारत के पूर्व दो दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर ने अलग-अलग राय रखी है।

वीवीएस लक्ष्मण ने माना धोनी खेलेंगे दो साल और

महेन्द्र सिंह धोनी को लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि “उन्हें पूरा विश्वास है कि फैंस धोनी को आगे भी आईपीएल में खेलते हुए देखेंगे। ना केवल आईपीएल बल्कि वो आने वाले दो साल और आईपीएल खेलेंगे और बतौर क्रिकेटर उनके भविष्य के बारे में बात करेंगे। “

"धोनी ने विराट कोहली और रवि शास्त्री से बात की होगी, करेंगे मजबूती से वापसी" 2

Advertisment
Advertisment

“मुझे लगता है कि एमएस धोनी अपने करियर को लेकर बहुत ही स्पष्ट होंगे। जहां तक उनकी योजनाओं का सवाल है, उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से 2019 विश्व कप के बाद बात जरूर की होगी। नई सेलेक्शन कमेटी एमएस धोनी के साथ बैठकर उनसे उनके भविष्य के बारे में बात करेंगी।”

गौतम गंभीर ने कहा, आईपीएल नहीं होगा तो धोनी की वापसी बहुत मुश्किल

वहीं आगे गौतम गंभीर ने इसको लेकर अपनी राय देते हुए कहा कि “अगर इस साल आईपीएल नहीं होता है तो धोनी के लिए वापसी करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। किस आधार पर उनका चयन किया जाएगा क्योंकि वो पिछले एक-डेढ़ साल से नहीं खेल रहे हैं। “

"धोनी ने विराट कोहली और रवि शास्त्री से बात की होगी, करेंगे मजबूती से वापसी" 3

बेशक राहुल विकेटकीपिंग में धोनी जितनी अच्छी नहीं है। लेकिन अगर टी20 क्रिकेट को देखे तो राहुल बहुत ही उपयोगी खिलाड़ी हैं। वो विकेटकीपिंग के अलावा तीसरे नंबर और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर आईपीएल नहीं होगा तो धोनी की वापसी की संभावना बहुत ही कमजोर हो जाएगी। आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तो जो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा और भारत के लिए मैच जीत पाएगा उसे टीम में खेलना चाहिए।”