साउथ अफ्रीका छोड़ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेगा यह दिग्गज खिलाड़ी! 1

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने कुछ दिन पहले संन्यास की घोषणा कर दी थी. लेकिन ये खिलाड़ी लगातार टी-20 लीग खेलते आ रहा है. अभी ये खिलाड़ी  बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग खेलते हुए नजर आ रहे थे. इन्हीं के तरह कुछ दिन पहले दक्षिण अफ्रीका के एक और दिग्गज खिलाड़ी मोर्ने मोर्केल ने भी संन्यास ले लिया.

अब ये दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेगा 

साउथ अफ्रीका छोड़ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेगा यह दिग्गज खिलाड़ी! 2

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मोर्कल की पत्नी रोज़ केली, जो एक पत्रकार हैं, और अपने दो बच्चे के साथ वो ऑस्ट्रेलिया में ही रहती हैं. वो ऑस्ट्रेलिया निवासी हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज के पास वर्तमान में पर्यटक वीजा है और देश के नियमों के अनुसार, उन्हें ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बनने में पांच साल तक लग सकते हैं.

हालांकि, एक स्थानीय खिलाड़ी के रूप में मोर्कल की भागीदारी बीबीएल के 10 वें सीज़न की शुरुआत से पहले हो सकती है. क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया निवासी से शादी की है.

मोर्कल ने कही ये बात

साउथ अफ्रीका छोड़ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेगा यह दिग्गज खिलाड़ी! 3

इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैच और 117 वनडे मैच खेले हैं.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा,

“ऑस्ट्रेलिया अब से मेरे लिए घर होने जा रहा है इसलिए उम्मीद है कि हम पासपोर्ट और वीजा जल्द से जल्द बनवा लें. मैं समझता हूं कि एक प्रक्रिया है और मैं इसका सम्मान करता हूं.”

“मैं किसी भी संभावनाओं और अवसरों के लिए तैयार  हूं जो मेरे रास्ते में आते हैं. क्योंकि मैं अगले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में अपने आप को एक आधार के रूप में एक लंबे समय तक रखना चाहता हूँ”

साउथ अफ्रीका छोड़ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेगा यह दिग्गज खिलाड़ी! 4

ये खिलाड़ी इस साल आईपीएल में हुई नीलामी का हिस्सा था. लेकिन इस खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिला. वो आईपीएल में दिल्ली, कोलकाता जैसी टीमो का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में अपनी शुरुआत राजस्थान से की थी. संन्यास के बाद इस खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिला.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.