भारत को चौथे वनडे में मिली शर्मनाक 11 रन की हार ने सीरीज 2-1 में ला खड़ी कर दी है, देखा जाये तो ये वेस्टइंडीज की टीम बहुत ही कमजोर टीम है मगर फिर भी इस चौथे वनडे में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को दिन में तारे दिखा दिये.भारतीय टीम सहित कप्तान विराट कोहली ने चुन लिया अपना कोच, इस दिग्गज खिलाड़ी को कोच बनाना चाहती है भारतीय टीम
मगर सोचने वाली बात यह है कि अगर भारतीय टीम का इस कमजोर वेस्टइंडीज की टीम के सामने यह हाल है तो वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मतभेद के चलते ना खेलने वाले 11 खिलाडियों के सामने भारत का क्या हाल होता, आज हम आपको ऐसी वेस्टइंडीज की टीम के बारे में ही बताइंगे जो भारत की टीम के सामने होते तो शायद भारत ये सीरीज हारकर ही लौटता.
ये रही वो 11 सदस्यी टीम
क्रिस गेल, लेंडल सिमन्स, डेरेन ब्रावो, मार्लोन सैमुअल्स, किरेन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसल, डेरेन सैमी, कार्लोस ब्रेथवेट, सुनील नारायण, जोरम टेलर
विवाद के चलते नहीं खेल रहे टीम से

हमारे द्वारा दिखाई गई वेस्टइंडीज की 11 खिलाड़ियों की टीम में पूरी काबिलियत है कि वो अपनी धरती में भारत को सीरीज हरा सकते है, मगर अपने बोर्ड से विवाद के चलते ये सभी खिलाड़ी टीम से बाहर है वही स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल ऐसे खिलाड़ी है जो 1 साल का बैन झेल रहे है.
सभी है अपार प्रतिभा के मालिक

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ये सभी 11 खिलाड़ी क्रिकेट की अपार प्रतिभा के मालिक है, इनमे से हर एक खिलाड़ी अकेले अपने दम पर मैच जीताने की काबिलियत रखता है, जो बात भारतीय टीम भी अच्छे से जानती है.वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद फूटा कोहली का विराट गुस्सा, धोनी से कहा नहीं रहे तुम फिनिशर छोड़ दो क्रिकेट
विवाद के चलते नहीं खेल पाए चैंपियंस ट्रॉफी
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अपने सीनियर्स खिलाड़ियों से विवाद के चलते इंग्लैंड में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाई थी क्योंकि मुख्य खिलाड़ियों के बाहर होने के चलते वेस्ट इंडीज की टीम पिछले साल इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने में असफल रही थी. इस टूर्नामेंट में आठ देशों की वे टीमें ही खेल रही थी, जो 30 सितंबर 2016 तक आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप आठ पोजिशन पर थी.