सचिन समेत आईपीएल में इन आठ खिलाड़ियों ने फेंके 5 से ज्यादा ओवर, लेकिन नहीं ले पाए एक भी सफलता 1

इंडियन प्रीमियर लीग अपने दस सुनहरे सीजन पूरे करने के बाद आगामी सीजन के मुहाने पर है। सात अप्रैल से इस बहुप्रतिक्षित महा आयोजन का आगाज मुंबई से हो जाएगा। पिछले दस साल के सफर में आईपीएल में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। कई खिलाड़ियों पर टीम फ्रेंचाइजी ने बड़ी रकम खर्च करते हुए उन्हें टीम में जगह दी।

फ्रेंचाइजी का मानना था कि ये खिलाड़ी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। आज हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में अभी तक 5 से ज्यादा ओवर करने के बाद भी कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं।

Advertisment
Advertisment

मिथुन मन्हास

सचिन समेत आईपीएल में इन आठ खिलाड़ियों ने फेंके 5 से ज्यादा ओवर, लेकिन नहीं ले पाए एक भी सफलता 2

मिथुन मन्हास चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडिवल्स की तरफ से आईपीएल खेल चुके हैं। मिथुन ने आईपीएल में अभी तक 7 ओवर गेंदबाजी है। इस दौरान मिथुन ने 6.0 की इकॉनामी से सात ओवर्स में 42 रन दिए और कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

 

Advertisment
Advertisment

अभिषेक रावत

सचिन समेत आईपीएल में इन आठ खिलाड़ियों ने फेंके 5 से ज्यादा ओवर, लेकिन नहीं ले पाए एक भी सफलता 3

राजस्थान रॉयल्स की टीम से आईपीएल खेल चुके अभिषेक भी उन गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्हें आईपीएल में 5 से अधिक ओवर फेंकने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी। अभिषेक ने आईपीएल में सात ओवर्स में गेंदबाजी करते हुए 8.14 की इकॉनामी से 57 रन दिए और कोई विकेट नहीं हासिल कर पाए।

मुरली विजय

सचिन समेत आईपीएल में इन आठ खिलाड़ियों ने फेंके 5 से ज्यादा ओवर, लेकिन नहीं ले पाए एक भी सफलता 4

किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल खेलने वाले मुरली विजय आईपीएल के 100 मैच खेल चुके हैं। मुरली विजय ने आईपीएल में 6 ओवर गेंदबाजी भी की। हालांकि उन्हें भी कोई विकेट अभी तक आईपीएल में हासिल नहीं हो पाया। मुरली विजय ने 8.16 की इकॉनामी से 49 रन दिए हैं।

एडम वोग्स

सचिन समेत आईपीएल में इन आठ खिलाड़ियों ने फेंके 5 से ज्यादा ओवर, लेकिन नहीं ले पाए एक भी सफलता 5

राजस्थान रॉयल्स की तरफ के आईपीएल खेल चुके एडम वोग्स ने आईपीएल में 9 ओवर गेंदबाजी की।इस दौरान इन्होंने 8.44 की इकॉनामी से 76 रन दिए। एडम के हाथ भी आईपीएल में अभी तक कोई विकेट नहीं लगे।

करन गोयल

सचिन समेत आईपीएल में इन आठ खिलाड़ियों ने फेंके 5 से ज्यादा ओवर, लेकिन नहीं ले पाए एक भी सफलता 6

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रहे करन गोयल के हाथ भी कोई विकेट अभी तक पूरे आईपीएल में नहीं लगा है। करन ने आईपीएल के 22 मैच खेलते हुए 11 ओवरों में गेंदबाजी की। इस दौरान करन ने 8.45 की इकॉनामी से 93 रन दिए और कोई विकेट नहीं झटक पाए।

कृष्णकांत उपाध्याय

सचिन समेत आईपीएल में इन आठ खिलाड़ियों ने फेंके 5 से ज्यादा ओवर, लेकिन नहीं ले पाए एक भी सफलता 7

कृष्णकांत उपाध्याय ने पुणे वारियर्स की तरफ से खेलते हुे आईपीएल के तीन मैच खेले। इस दौरान इन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 9.0 की इकॉनामी से 81 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर  मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल के 78 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर ने 6 ओवर गेंदबाजी भी की। हालांकि सचिन को भी आईपीएल में विकेट के रूप में कोई सफलता हाथ नहीं लगी। सचिन ने 9.66 की इकॉनामी से 6 ओवर में 58 रन दिए।

अशद पठान

अशद पठान

असद पठान ने बेंगलुरू की टीम की तरफसे खेलते हुए आईपीएल के आठ मैच खेले । इस दौरान अशद ने कुल 6.3 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। अशद ने 9.69 की औसत से 63 रन भी दिए।