अब श्रीलंका को गाले में मात देने के लिए श्रीलंका ने इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई को दिया टीम में जगह 1

खेल कोई भी हो चोट से उसका नाता तो हमेशा रहेगा, यानि खेल में तो चोट का सामना करना खिलाड़ी के खेल जीवन का हिस्सा है और इसिलिए खिलाड़ी को चोट से उबरने में मदद के लिए टीम को फिजियो की जरूरत तो होती है और टीम के साथ जुड़ने वाले फिजियो की जिम्मेदारी खिलाड़ी को फिट रखने की होती है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। श्रीलंका के दौरे पर बांग्लादेशी टीम को पहले दो टेस्ट मैच और इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे का पहला टेस्ट मैच मंगलवार से शुरू हो गया है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरिज में बांग्लादेश टेस्ट टीम में शामिल होंगे सलामी बल्लेबाज़ इम्रुल कायेस

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ हो रही इस सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने थिहान चन्द्रमोहन को  बांग्लादेशी टीम के लिए एक नए फिजियो के रूप में टीम से जोड़ा है। जो इस दौरे के लिए अंतरिम पद टीम के फिजियो के पद पर रहेंगें। ऑस्ट्रेलिया के 37 वर्षिय थिहान चन्द्रमोहन बांग्लादेशी टीम के साथ सोमवार को जुड़े। बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच गाले में श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो गया है।

थिहान चन्द्रमोहन ने ऑस्ट्रेलिया में बिग-बैश लीग में विक्टोरिया बुशरेंजर्स और मेलबॉर्न स्टार्स की टीम में फिजियो के पद पर काम कर चुके है। साथ ही थिहान चन्द्रमोहन ने यूके में हेैम्पशायर क्रिकेट क्लब के लिए मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट के पह पर भी अपना काम कर चूके है।इस दिग्गज खिलाड़ी के अनुसार बांग्लादेश की टीम मौजूदा समय की सबसे सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं

इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के फिजियोथेरेपिस्ट दीन कॉनवे के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया। कॉनवे  को दिसंबर 2016 में बांग्लादेशी टीम के साथ फिजियो के पद के लिए अनुबंधित किया था, जो अनुबंध 2019 तक जारी रखना था, लेकिन वित्तिय असहमति के कारण ये अनुबंध पूरा नहीं हो पाया और बीच में ही खत्म करना पड़ा।