AUSvsIND: कोहली के शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को मिली विराट बढ़त, हार की तरफ बढ़ी टीम इंडिया 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन समाप्त हो गया. तीसरे दिन का खेल कई वजहों से चर्चा में रहा. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 25 वां शतक लगा दिया. वो डॉन ब्रेडमैन के बाद सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गएँ. इसके साथ उनका विकेट भी विवादों के घेरे में आया.

चौथी ही बॉल पर आउट हुए अजिंक्य रहाणे ,विराट ने जड़ा शतक 

Advertisment
Advertisment

तीसरे दिन जब विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आएं. रहाणे अपने स्कोर में एक रन भी इजाफा नहीं कर पाएं और लियोन के शानदार गेंद का शिकार हो गएं. बता दें,कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 74 रनों की पार्टनरशिप करके भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबारा था. इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर 91 रनों की साझेदारी की. हनुमा विहारी के साथ भी कप्तान कोहली ने 50 रन जोड़े. हालांकि विहारी 20 रन ही बना पाएं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो जबकि पैट कमिंस ने एक विकेट हासिल किया.पहली पारी में टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली के शतक के बावजूद 283 रन पर ऑलआउट हो गई.

इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 43 रनों की बढ़त मिली. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 123 रन की पारी खेली. उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 51 रन, ऋषभ पंत ने 36 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 24 रन बनाए.

Advertisment
Advertisment

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही, फिर भारतीय तेज गेंदबाजों ने चार विकेट झटके 

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन उंगली में चोट की वजह से फिंच रिटायर्ड हर्ट हो गए. शमी की गेंद फिंच की उंगली पर लगी थी. 59 रन के स्कोर पर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया. जब उनकी गेंद पर मार्कस हैरिस बोल्ड हो गए. हैरिस 20 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद शमी ने शॉन मार्श को पंत के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया.

मार्श 5 रन बनाकर आउट हुए.भारत को तीसरी सफलता ईशांत शर्मा ने दिलाई, जब पीटर हैंड्स्कॉम्ब उनकी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. हैंड्स्कॉम्ब 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद  ट्रेविस हेड को मोह्हमद शमी ने चलता किया.

स्कोर बोर्ड: भारत पहली पारी में: 283 रन ऑल आउट, विराट कोहली (123 रन) ,अजिंक्य रहाणे ( 51 रन), नाथन लियोन- 5 विकेट

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी: 132 रन 4 विकेट  उस्मान ख्वाजा( 41 ) रन, मोहम्मद शमी- (2 विकेट) ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 175 रनों की बढ़त ले ली है.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके