विश्व के बेहतरीन स्टेडियमों में शुमार इस स्टेडियम के लिए हुआ बड़ा ऐलान, होगा इतना बड़ा फायदा सुनकर चौंक जाएंगे आप 1

हेडिंग्ले कार्नेगी स्टेडियम के सुधार या पुर्नविकास के लिए फंड को तीसरे पक्ष के निवेश फर्म के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। लीड्स सिटी काउंसिल के कार्यकारी बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है, जिसमें हेडिंगले के पुनर्विकास के लिए के लिए 35 मिलियन पाउंड का निवेश शामिल है। चेतेश्वर पुजारा ने लगाया दोहरा शतक, तो रिद्धिमान साहा ने रांची के मैदान पर तोड़ा महेंद्र सिंह का बड़ा रिकॉर्ड

इस समझौता को काउंसिल ने दलाली के जरिए हासिल किया है, वह हेडिंग्ले में शीर्ष स्तर के अंतरराष्ट्रीय खेल को भी बढ़वा देगा। काउंसिल खिलाड़ियों के लिए नई सुविधाओं को निवेशकों से हुए समझौते के आधार पर ही उपलब्ध करायेगी।। यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब और लीड्स राइनो से भी स्टेडियम के पुर्नविकास पर बात की जायेगी।

Advertisment
Advertisment

हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड 201 9 विश्व कप में होने वाले मैचों की मेजबानी करेगा। अनुमान लगाया जा रहा है, कि इससे स्टेडियम को 20.5 मिलियन पाउंड फायदा होगा। हेडिंग्ले में पुनर्विकास होने से इसमें उच्च-स्तरीय अंतरराष्ट्रीय मैच कराए जा सकेंगे। नए आंकड़ों के मुताबिक 2017 से 2023 के बीच 107 मिलियन पाउंड का अतिरिक्त खर्च मैदान पर लग सकता है।

लीड्स सिटी काउंसिल के नेता जूडिथ ब्लेक ने कहा, ”यह हमारे लिए बहुत ही अच्छी बात है कि हेडिंग्ले में उच्च स्तरीय मैचों का आयोजन होगा। इससे हमारे शहर और स्टेडियम को काफी फायदा होगा। हम जल्दी ही इसके विकास कार्य शुरू करवा देंगे। इसमें क्रिकेट और रग्बी के मैच कराये जा सकेंगे। जब यहां विश्व स्तरीय मैचों का आयोजना होगा तब इसका नाम विश्व भर में पहुंचेगा।”  आशीष नेहरा ने शिखर धवन और डेविड वार्नर पर लगाया आरोप, कहा टीम की हार में यह रहे जिम्मेदार

उन्होंने स्टेडियम के बार में जानकारी देते हुए कहा, ”इसमें महिला और पुरुष दोनों ही तरह के खिलाड़ी खेल सकेंगे। हम किसी के साथ भी भेद भाव नहीं होने देंगे।”