INDvsWI: तय हुआ भारत वेस्टइंडीज के बीच सभी वनडे और टी-20 मैच के ग्राउंड, जाने कब, कहां होगा कौन सा मैच 1

बीसीसीआई और तमिलनाडु क्रिकेट संघ के बीच मानार्थ(फ्री या पास) टिकटों लेकर को बनी विवाद की स्थिति अब साफ़ हो गयी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मैच चेन्नई में ही खेला जाएगा. टिकटों को लेकर जारी की गयी नयी व्यवस्था के चलते ही मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने दूसरे वनडे की मेजबानी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद इस मैच को विशाखापत्तनम स्थानांतरित किया गया.

टीएनसीए के अधिकारी ने ये कहा 

Advertisment
Advertisment

INDvsWI: तय हुआ भारत वेस्टइंडीज के बीच सभी वनडे और टी-20 मैच के ग्राउंड, जाने कब, कहां होगा कौन सा मैच 2

टीएनसीए के एक अधिकारी ने बताया कि ”हम बीसीसीआई के पुष्टि मेल का इंतजार कर रहे हैं. पर मैं कह सकता हूं कि मैच चेन्नई में ही होगा. इस पर काफी लंबी चर्चा हुई और सीओए ने सदस्यों के लिए पास के पुराने फॉर्मूले पर अडिग रहने के हमारे तर्क को समझ लिया है. चेन्नई के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर है.”

टिकटों को लेकर जारी किए गए नए नियम के मुताबिक मानार्थ टिकट 10 प्रतिशत हैं जबकि 90 प्रतिशत दर्शकों के लिए का रखे जाने का प्रावधान किया गया है. यही राज्य क्रिकेट संघों और बीसीसीआई के बीच टकराव का कारण बन रहा है.

मौजूदा समय में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज होगी. जबकि अंत में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहले दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान गुरुवार को किया गया है. 14 सदस्यीय इस भारतीय टीम में ऋषभ पंत का पहली बार नाम शामिल किया गया. जबकि मोहम्मद शमी ने एक साल बाद वनडे टीम में वापसी की है.

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज वनाम भारत वनडे सीरीज मैचों का शेड्यूल

पहला वनडे – 21 अक्टूबर, गुहाटी

दूसरा वनडे – 24 अक्टूबर, इंदौर

तीसरा वनडे – 27 अक्टूबर, पुणे

चौथा वनडे – 29 अक्टूबर, मुंबई

पांचवा वनडे – 1 नवंबर, तिरुवनंतपुरम

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज शेड्यूल 

पहला टी-20 – 4 नवंबर, कोलकाता

दूसरा टी-20 – 6 नवंबर, लखनऊ

तीसरा टी-20 – 11 नवंबर, चेन्नई