टेस्ट चैंपियनशिप

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच भी इन्द्र देवता के लगातार खलल के बीच बिना किसी नतीजे के ड्रॉ हो गया है। साउथैम्टन में खेले गए इस टेस्ट मैच के बारिश और खराब रोशनी के बीच बराबरी पर रूकने के साथ ही इंग्लैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया।

तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के साथ ही इंग्लैंड ने जीती 1-0 से सीरीज

इंग्लैंड ने इस टेस्ट सीरीज में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहला टेस्ट मैच शानदार अंदाज में जीतने के बाद इस टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड की जीत तय मानी जा रही थी लेकिन पांचवें दिन के खेल में इन्द्र देवता का खलल रहा।

Advertisment
Advertisment

ENGvsPAK: तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के साथ ही इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज की अपने नाम 1

पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पर पारी की जीत से 8 विकेट दूर थी। उन्हें जीत का भरोसा था लेकिन 5वें दिन के खेल के 2 सेशन बारिश के कारण पूरी तरह से खत्म हो गए। तीसरे सेशन में खेल जरूर हुआ लेकिन तब तक इंग्लैंड के लिए जीतना बहुत मुश्किल हो चुका था।

पहले 2 सेशन रहे पूरी तरह से बारिश के नाम

मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के सामने पाकिस्तान की टीम फॉलोऑन के जवाब में उतरी। पाकिस्तान पर इंग्लैंड ने 310 रन की बढ़त बनायी थी। जिसके जवाब में चौथे दिन पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे। मैच के अंतिम दिन पहला सेशन बारिश से धुल गया।

ENGvsPAK: तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के साथ ही इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज की अपने नाम 2

Advertisment
Advertisment

लंच के बाद दूसरा सेशन होने की उम्मीद पर भी इन्द्र देवता ने पानी फेर दिया और इस तरह से इंग्लैंड से जीत दूर होती चली गई। बारिश ने पहले दो सेशन पूरी तरह से धो दिए। इसके बाद तीसरे और अंतिम सेशन में बारिश रूकी और खेल शुरु हुआ।

आखिरी सेशन में पाकिस्तान ने सफलतापूर्वक मैच करा लिया ड्रॉ

चायकाल के बाद तीसरा सेशन शुरु हुआ। इसमें पाकिस्तान को टेस्ट बचाने के लिए ज्यादा खास नहीं करना था लेकिन इंग्लैंड को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत थी। पाकिस्तान ने 100 रन पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और जेम्स एंडरसन ने पाक टीम को 109 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया। अजहर अली को 31 रन पर आउट करने के साथ ही एंडरसन ने अपने 600 विकेट पूरे किए।

ENGvsPAK: तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के साथ ही इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज की अपने नाम 3

तीसरा विकेट खोने के बाद पाक पारी को बाबर आजम और असद शफीक ने संभाला और दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर को 172 रन तक ले गए। शफीक 21 रन बनाकर जो रूट का शिकार बने। लेकिन तब तक मैच में पाकिस्तान ने बच निकलने का रोडमैप तैयार कर लिया। इसके बाद मुश्किल से 4 ओवर का खेल हुआ और दोनों ही कप्तानों की आपसी सहमति से मैच ड्रॉ हो गया।

इंग्लैंड ने 10 साल के बाद पाक टीम से जीती टेस्ट सीरीज

मैच को खत्म किए जाने के समय 15 ओवर का खेल बचा था। लेकिन इसमें परिणाम की उम्मीद नहीं थी। बाबर आजम 63 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी सेशन में 27.1 ओवर का खेल हुआ जिसमें पाकिस्तान ने केवल 2 विकेट खोए।

ENGvsPAK: तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के साथ ही इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज की अपने नाम 4

इस तरह से इंग्लैंड ने 10 साल के बाद पाकिस्तान पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की। 3 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में जैक क्राउली मैन ऑफ द मैच रहे तो इंग्लैंड से जोस बटलर और पाकिस्तान से मोहम्मद रिजवान मैन ऑफ द सीरीज बने।