IPL 2022- हार्दिक पंड्या की कप्तानी देख ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, हार्दिक होंगे भारत के भविष्य के कप्तान 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में शामिल हुई नई टीम गुजरात टाइटंस ने काफी प्रभावित किया है। गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन सबसे बड़ा श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो है कप्तान हार्दिक पंड्या….

हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान किया जबरदस्त प्रभावित

जी हां… भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर थे। जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट के मैदान में इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक कप्तान रूप में वापसी की।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस ने कप्तान बनाया, कप्तान बनने के बाद हर किसी की नजरें हार्दिक पंड्या पर लगी थी, लेकिन इन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। हार्दिक ने बतौर ऑलराउंडर ही नहीं बल्कि कप्तान के रूप में भी खूब छाए रहे।

हार्दिक पंड्या ने कप्तान के रूप में निभायी जिम्मेदारी

इस आईपीएल में बड़े -बड़े कप्तान हैं, लेकिन इन सबके बीच हार्दिक पंड्या की कप्तानी हर किसी को पसंद आयी। गुजरात टाइटंस की टीम अब तक खेले 12 मैचों में 9 जीत के साथ अंक तालिका में नंबर वन पर है, जो प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है।

IPL 2022- हार्दिक पंड्या की कप्तानी देख ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, हार्दिक होंगे भारत के भविष्य के कप्तान 2

Advertisment
Advertisment

कप्तान बनने के बाद इस सीजन में हार्दिक ने कप्तान की जिम्मेदारी को संभालने के लिए खुद आगे से लीड किया। उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले गए 11 मैचों में 344 रन बनाए हैं। सबसे खास बात ये है कि उन्होंने नंबर 3 और 4 पर ही लगातार बल्लेबाजी की और बल्लेबाजी की जिम्मेदारी को खुद संभाला।

ब्रैड हॉग ने माना, हार्दिक करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

हार्दिक पंड्या की कप्तानी देख कई दिग्गज प्रभावित हुए हैं, जो इनकी खास तौर पर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे ब्रैड हॉग ने भी प्रभावित हुए हैं. ब्रैड हॉग ने हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम के भविष्य का कप्तान भी माना है।

IPL 2022- हार्दिक पंड्या की कप्तानी देख ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, हार्दिक होंगे भारत के भविष्य के कप्तान 3

ब्रैड हॉग ने कहा कि, “बहुत सारे लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या हार्दिक सफेद गेंद की क्रिकेट में भारत की कप्तानी कर सकते हैं? निश्चित तौर पर वह कर सकते हैं। इस साल के सभी आईपीएल कप्तानों में से हार्दिक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। उन्होंने जिस तरीके से धोनी, कोहली, रोहित शर्मा के स्टाइल को अपनाया है वो काबिलेतारीफ है।”