7.5 ओवर में अगर नहीं डाली गयी होती ये गेंद तो आसानी से ये मैच जीत जाती किंग्स xi पंजाब 1

इस सीजन आईपीएल के मुकाबले बेहद ही रोमांचक देखने को मिल रहे हैं. हाईस्कोरिक मैच में रोमांच तो है ही लेकिन पिछले दो मुकाबलों में हैदराबाद ने जिस तरफ कम स्कोर का बचाव किया है उसे देख अन्य टीमें हैरत में हैं.

गुरुवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब जैसी मजबूत लाइनअप वाली टीम को 119 रनों पर समेटते हुए 19 रनों से जीत दर्ज कर लिया. जब पंजाब के सलामी बल्लेबाज गेल और राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि हैदराबाद यह मैच जीत जायेगी लेकिन हुआ ऐसा ही.

Advertisment
Advertisment

7.5 ओवर में अगर नहीं डाली गयी होती ये गेंद तो आसानी से ये मैच जीत जाती किंग्स xi पंजाब 2
इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम अंकतालिका में नंबर दो पर आ गई है. मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने 14 रन पर पांच विकेट लेते हुए हैदराबाद की टीम को 132 रन ही बनाने दिया. हालांकि हैदराबाद ने पंजाब को सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट कर इस मुकाबले में बाज़ी मार ली.

133 रन का पीछा कर रही पंजाब की टीम ने 7 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 53 रन बना लिए थे. क्रिस गेल 22 और लोकेश राहुल 31 रन बनाकर खेल रहे थे. केन विलियमसन को मालूम था कि अगर विकेट नहीं मिली तो ये दोनों बल्लेबाज़ मैच को जल्द ही खत्म कर देंगे. विलियम्सन ने भी अपना तुरुप का इक्का निकाला और अगले ओवर के लिए राशिद खान को गेंद थमा दी.

इस गेंद ने किया कमाल
7.5 ओवर में अगर नहीं डाली गयी होती ये गेंद तो आसानी से ये मैच जीत जाती किंग्स xi पंजाब 3राशिद खान ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया और उन्होंने 8वें ओवर की पांचवी गेंद (7.5) पर राहुल को बोल्ड कर हैदराबाद को पहली सफलती दिला दी. इसके बाद तो पंजाब की टीम ताश के पत्तों की तरह ढहती चली गई. एक के बाद एक बल्लेबाज़ आता और अपना विकेट गंवा कर चला जाता.

सिर्फ 64 रन बनाने में गंवा दिए 10 विकेट
7.5 ओवर में अगर नहीं डाली गयी होती ये गेंद तो आसानी से ये मैच जीत जाती किंग्स xi पंजाब 4पंजाब की टीम ने अपना पहला विकेट 55 रन के स्कोर पर गंवाया था और इस टीम का आखिरी विकेट 119 रन पर गिरा. इसका मतलब साफ है कि दिग्गज बल्लेबाज़ों से भरी पंजाब की टीम ने 64 रन बनाने में ही अपने दस के दस बल्लेबाज़ों के विकेट गंवाए.

Advertisment
Advertisment

राहुल का विकेट गिरने के बाद हैदराबाद के लिए एक के बाद एक मौका बनता गया और उन्होंने मौजूद आइपीएल में दूसरी बार अपनी विरोधी टीम को ऑल आउट कर दिया. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को भी ऑल आउट किया था.