35 चौके और 15 छक्के की मदद से अब इस भारतीय बल्लेबाज ने मात्र 95 गेंदों में खेली 240 रनों की विस्फोटक पारी 1

क्रिकेट की दुनिया में रिकार्ड्स की कमी नहीं है. जो खिलाड़ी जिस दिन अपनी पूरी तरह फॉर्म में होता है तो फिर वह उस दिन धमाकेदार प्रदर्शन करता है. अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्लब स्तरीय मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर 14 छक्के और चार चौकों की मदद से 102 रन ठोंक डाले थे. अब एक और बल्लेबाज ने गेंदबाजी की बखिया उधेड़ कर रख दी है.

मुंबई के बबलू यादव की तूफानी पारी

Advertisment
Advertisment

दरसल युवा क्रिकेटर बबलू यादव ने मुंबई में चल रहे एकेडमी क्रिकेट टूर्नामेंट में सिर्फ 95 गेंदों पर तूफानी पारी खेलते हुए 240 रन बना डाले हैं. बबलू टूर्नामेंट में विविधा सनराइज क्रिकेट एकेडमी की तरफ से खेल रहे थे.

35 चौके और 15 छक्के की मदद से अब इस भारतीय बल्लेबाज ने मात्र 95 गेंदों में खेली 240 रनों की विस्फोटक पारी 2

क्रॉस मैदान क्रिकेट एकेडमी और विविधा सनराइज क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच था. विविधा सनराइज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. लेकिन उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ जब उनकी टीम ने 9 ओवर में 60 रन पर पांच विकेट खो दिए थे. फिर जब बबलू यादव मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने मैच का पूरा रूख ही बदल कर रख दिया.

बबलू ने गेंदबाजों की खबर लेते हुए अपनी पारी में 35 चौके और 15 छक्के लगाते हुए सिर्फ 95 गेंदों दोहरा सतक जमाते हुए 240 रन बना दिए. उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत टीम ने 449 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जबकि बबलू अलावा टीम के लिए बॉबी ने 42, अमित गर्ग ने 35 और निखिल सिंह ने 34 रनों का योगदान दिया है.

Advertisment
Advertisment

35 चौके और 15 छक्के की मदद से अब इस भारतीय बल्लेबाज ने मात्र 95 गेंदों में खेली 240 रनों की विस्फोटक पारी 3

449 रनों का पीछा करने उतरी क्रॉस मैदान क्रिकेट एकेडमी टीम को इस मैच में ना सिर्फ हार मिली बल्कि एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी आपने नाम कर लिया. विशाल लक्ष्य का पीछे करते हुए क्रॉस मैदान की टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज क्रीज़ पर नहीं रुक सका और पूरी टीम सिर्फ 60 रन पर ही ढेर हो गई. यह किसी टीम को मिली सबसे ज्यादा रनों से हार है.