विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वन डे में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस मैच में कोहली ने शानदार 157 रन बनाए.

इसके साथ ही इन्होने दस हजार रन के साथ साथ और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Advertisment
Advertisment
विराट कोहली
विराट कोहली

सचिन बना चुके हैं 7 बार एक साल में 1000 रन

विराट कोहली ने सचिन के 10000 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब इस बल्लेबाज की नजर इस रिकॉर्ड पर होगी.

एक साल में सबसे ज्यादा 1000+ रन बनाने वाले बल्लेबाज 

सचिन तेंदुलकर- 7 बार 

कुमार संगकारा- 6 बार 

विराट कोहली- 6 बार 

Advertisment
Advertisment
विराट कोहली
विराट कोहली

मात्र 11 मैचों में बना दिए 1000 रन 

विराट कोहली ने आज खेले गए मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने सबसे कम पारी खेल कर 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था. उन्होंने 15 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था.

एक साल में सबसे कम पारियों में 1000 रन 

विराट कोहली( 11 पारी) 2018

हाशिम अमला( 15 पारी )2010

विराट कोहली( 17 पारी ) 2012 

बता दें,विराट कोहली ने 213 वनडे की 205 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छूकर न सिर्फ सचिन को पीछे छोड़ा, बल्कि सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया.

विराट कोहली
विराट कोहली

वनडे में सबसे तेज 10000+ रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली –  205 पारी
सचिन तेंदुलकर –  259 पारी
सौरव गांगुली –  263 पारी
रिकी पोंटिंग –  266 पारी
जैक कैलिस – 272  पारी
महेंद्र सिंह धोनी – 273 पारी 

ये भी पढ़ें: देवधर ट्रॉफी में सुरेश रैना का फ्लॉप शो जारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 

1574 रन, विराट कोहली, * 29 पारियां

1573 रन, सचिन तेंदुलकर, 39 पारियां

1348 रन, राहुल द्रविड़, 38 पारियां

विराट कोहली
विराट कोहली

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.