ENG vs IND: किसी तेज गेंदबाज को मौका मिले ना मिले इस गेंदबाज का इंग्लैंड जाना शत प्रतिशत तय 1
WORCESTER, ENGLAND - JULY 18: Mohammed Siraj of India A bowls during Day Three of the Tour Match between England Lions and India A at New Road on July 18, 2018 in Worcester, England. (Photo by Tony Marshall/Getty Images)

इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. वहीं बारिश होने के बाद बनी परिस्थितियों में वहां तेज गेंदबाज और अधिक खतरनाक हो जाते हैं. जैसा कि हम लॉर्ड्स के मैदान पर देख चुके हैं, जब बारिश के बाद भारतीय बल्लेबाजी इंग्लैंड की गेंदबाजी के आगे बेबस नज़र आयी थी.

वहीं पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन होना है. ऐसे में लगातार खतरनाक तेज गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद सिराज का चयन होना लगभग तय नज़र आ रहा है.

Advertisment
Advertisment

निरंतर जारी सिराज की खतरनाक गेंदबाजी 

ENG vs IND: किसी तेज गेंदबाज को मौका मिले ना मिले इस गेंदबाज का इंग्लैंड जाना शत प्रतिशत तय 2

इसी वर्ष आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मोहम्मद सिराज निरंतर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. पिछले चार फर्स्ट क्लास मैचों में सिराज 29 विकेट ले चुके हैं. ऐसा लग रहा है जैसे सिराज के विकेट लेने की भूख लगातार बढ़ रही है.

पिछले चार मैचों में से दो मैच सिराज ने इंग्लैंड में खेले हैं. जिसमें उन्होंने 15 विकेट लिए हैं. इसका मतलब सिराज अंग्रेजों की धरती पर अपनी तेज रफ़्तार भरी गेंदबाजी का जादू चलाने में कामयाब रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड में सिराज ने एक मैच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेला था. जिसमें दोनों पारियों में उन्होंने 7 विकेट लिए. जबकि एक मैच वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में 8 विकेट चटकाए.

ENG vs IND: किसी तेज गेंदबाज को मौका मिले ना मिले इस गेंदबाज का इंग्लैंड जाना शत प्रतिशत तय 3

हैदराबाद के मोहम्मद सिराज ने अभी तक 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2.92 की शानदार इकॉनमी से 86 विकेट निकाले हैं. सिराज पिछले वर्ष चर्चा में आए थे. जब आईपीएल में उन्हें 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा गया था.

इसके कुछ महीने बाद ही सिराज को टीम इंडिया में टी-20 के लिए टीम में शामिल किया गया और उन्हें भारत के लिए तीन टी-20 मैच खेला का मौका मिला.

आईपीएल-2017 में सिराज सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे. इस दौरान अपनी गेंदबाजी से टीम के मेंटोर वीवीएस लक्षण को काफी प्रभावित किया था. जिसके बाद लक्षण ने सिराज की काफी तारीफ भी की थी.