ENG vs IND: निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा करेंगे अपनी रणनीति में बदलाव, इस गेंदबाज को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता
ENG vs IND: निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा करेंगे अपनी रणनीति में बदलाव, इस गेंदबाज को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता

ENG vs IND के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया (Team India) को 100 रनों से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था। पहले मुकाबले में 10 विकेट से जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में 100 रनों से मिली शर्मनाक हार के बाद रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला अब बेहद अहम हो चुका है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम ही सीरीज में अपना कब्जा करेंगी। एसे में Team India इस सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करने वाली है जिसके लिए टीम से एक प्लेयर को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ सकता है। दरअसल ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से अबतक काफी निराश कर चुका है।

इस खिलाड़ी को फाइनल मुकाबले से करना होगा बाहर

प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले फाइनल वनडे मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। दरअसल ये गेंदबाज अबतक अपने प्रदर्शन से किसी को भी खुश नहीं कर पाया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये पहले दो मुकाबलों में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी में पहले जैसी लय नहीं दिखी है। पहले मुकाबले में इंन्होंने 5 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 26 रन देकर महज 1 ही विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी इनका प्रदर्शन कुछ ऐसा ही रहा। दूसरे मुकाबले में इन्हें 8 ओवर गेंदबाज कराई गये और इस दौरान इन्होंने 53 रन देकर 1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

Advertisment
Advertisment

इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका

Shardul Thakur
Shardul Thakur

Team India के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इन दिनों अपनी लय से भटक चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों ही मुकाबलों में ये कुछ खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पाये हैं। रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाने वाला मुकाबला निर्णायक मुकाबला होने वाला है ऐसे में Team India के कप्तान रोहित शर्मा कोई भी रिक्स लेना नहीं चाहेंगे। इस वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते हैं। बता दें कि शार्दुल ने Team India के लिए आखिरी वनडे मुकाबला इस साल फरवरी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही खेला था।

टीम इंडिया के लिए अहम मुकाबला

Team India
Team India

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 100 रनों से शिकस्त खाने के बाद Team India के लिए निर्णायक मुकाबला जीतना अहम हो चुका है। बता दें कि साल 2019 में वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड ने Team India को शिकस्त देकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था। जिसके बाद पूरे तीन साल बाद भारत के पास अपने हार का बदला लेने का एक सुनहरा अवसर है। इस अवसर को Team India हासिल करने में कामयाब हो पाती है या नहीं ये तो मैच में ही मालूम पड़ेगा।