हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कामयाब ऑफ स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह का कद भारतीय क्रिकेट में बहुत ही बड़ा रहा है। हरभजन सिंह ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की है जो आज तक भारतीय क्रिकेट फैंस के जेहन में हैं।

हरभजन सिंह ने शारजाह में लिया एक अखबार के कार्यक्रम में हिस्सा

पिछले कुछ साल से हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम से पूरी तरह से दूर हैं लेकिन वो ना तो संन्यास को लेकर कोई फैसला कर रहे हैं और ना ही उन्हें भारतीय टीम में मौका मिल रहा है।

Advertisment
Advertisment
भारत या पंजाब का कोई शहर नहीं बल्कि हरभजन सिंह ने इस शहर को माना अपने सबसे करीब 1

लेकिन वो इस समय को अलग-अलग कामों में निकाल रहे हैं। हरभजन सिंह आईपीएल में खेलने के साथ ही कमेन्ट्री में भाग्य अजमा रहे हैं तो साथ ही दूसरे कामों में भी चर्चा का केन्द्र बनते हैं।

भज्जी ने शारजाह और दुबई को बताया अपने सबसे करीब

इसी तरह से उन्होंने शारहाज में हुए इकॉनोमिक्स टाइम्स के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां उन्होंने इस शहर की यादों के साथ ही कई बातें साझा की। जिसमें भज्जी ने शारहाज और दुबई को बहुत ही खास शहर बताया।

भारत या पंजाब का कोई शहर नहीं बल्कि हरभजन सिंह ने इस शहर को माना अपने सबसे करीब 2

हरभजन सिंह ने कहा कि दुबई और शारजाह मेरे दिल के करीब रहेंगे। साल 1998 था और मैं शारजाह में डेब्यू करते समय सिर्फ साढ़े 17 साल का था। मुझे एक गेंद याद है जो मैंने यहां फेंकी थी। दुबई और शारजाह ने मुझे इतनी कीमती यादें दी हैं।ये शहर मुझे प्रेरणा देता है।

चेन्नई की इस फिल्म में अभिनय करेंगे भज्जी

चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने के बाद अब जल्द ही भज्जी को वहां की एक फिल्म में अभिनय करने का मौका दिया जा रहा है। दिक्कीलूना से वो अपना डेब्यू करेंगे और उस बारे मेें उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि

Advertisment
Advertisment
हरभजन सिंह

फिल्म की पेशकश एक आश्चर्य के रूप में मेरे पास आई। लेकिन मुझे लगता कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना शुरू करने के बाद चेन्नई में हर कोई मुझसे प्यार करता है। मैं वास्तव में इस फिल्म का इंतजार कर रहा हूं।

सुनीता कोहली के व्यंजन को लेकर हरभजन ने कही ये बात

इस कार्यक्रम के पैनल में हरभजन सिंह को भारत की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इंटीरियर डिजाइनर सुनीता कोहली ने शामिल किया था । सुनीता कोहली लखनऊ के व्यंजनों पर एक किताब लिख चुकी है और उन्होंने भज्जी को अपने हाथ से बने बिरयानी और कबाब का स्वाद लेने घर भी बुलाया था।

भारत या पंजाब का कोई शहर नहीं बल्कि हरभजन सिंह ने इस शहर को माना अपने सबसे करीब 3

इस बात को लेकर हरभजन सिंह ने कहा कि लोगों के बीच भोजन एक महान स्तर का है। ये हमें लोगों के करीब लाती हैै। जब भी मैं दुबई आता हूं, मैं ये सुनिश्चित करता हूं कि मैं इस मॉल में जाऊं जहां ये सब कुछ अद्भुत कबाब भाते हैं.