आईपीएल के बीच में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया क्रिकेट बोर्ड को अलविदा, वजह रहा वाइफ का कैंसर से पीड़ित होना 1

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के निर्देशक एंड्रयू स्ट्राॅस ने अस्थायी रूप से अपनी भूमिका को अलविदा कह दिया है। इसके पीछे की वजह यह बतायी जा रही है कि उनकी वाइफ कैंसर से पीड़ित है और वे उनकी देखभाल करना चाहते हैं।

वाइफ के कैसंर की वजह से उठाया यह कदम

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के बीच में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया क्रिकेट बोर्ड को अलविदा, वजह रहा वाइफ का कैंसर से पीड़ित होना 2

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एंड्रयू स्ट्राॅस की वाइफ कैसंर से पीड़ित हैं। जिसके बार में उन्हें जानकारी पिछले दिंसबर को पता चली थी। ऐसे में अब उन्हें विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ रहा है.

अपनी पत्नी की देखभाल करने की वजह से एंड्रयू स्ट्राॅस ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अस्थायी रूप से अलविदा कह दिया। इसको लेकर स्ट्राॅस ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि,

“कई लोग इस बात को जानते हैं कि दिंसबर में मेरी पत्नी के कैंसर का पता चला था। सौभाग्य से अब वह काफी ठीक है। हालाांकि वह अब एक नए इलाज से गुजरने वाली है। जोकि उनके लिए एक चुनौतीपुर्ण होगा। ऐसे वक्त में मुझे उनके और उनके परिवार संग कुछ समय बितान होगा।”

अपनी बात को जारी रखते हुए एंड्रयू ने कहा, कि

Advertisment
Advertisment

“इलाज के दौरान मैं खुद को अपने दैनिक काम से अब अलग हो रहा हूं और मेरी जगह एंडी फ्लाॅवर दिखेंगे। हम सभी उनकी क्षमता और अनुभव को अच्छी तरह से जानते हैं.”

अब ये सम्भालेंगे पद

आईपीएल के बीच में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया क्रिकेट बोर्ड को अलविदा, वजह रहा वाइफ का कैंसर से पीड़ित होना 3

आपको बता दे, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्ट्राॅस को उनके संन्यास के बाद उन्हें साल 2015 में बोर्ड के डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया था। वहीं दूसरी तरफ एंडी फ्लावर साल 2009 से 2014 के बीच इग्लैंड के साथ बतौर कोच की भूमिका में काम कर चुके हैं। साथ ही वर्तमान में इंग्लैंड लांयस के कोच की भूमिका में है.