कभी प्रीति जिंटा के किंग्स इलेवन टीम का होम ग्राउंड रह चुका यह क्रिकेट स्टेडियम इस बार फिर नहीं कर सकेगा आईपीएल मैच का आयोजन 1

भारत में हर साल आईपीएल को लेकर क्रिकेट प्रंशसकों के बीच बेसब्री से इंतजार देखने को मिलता है। अपने 11वें सीजन में प्रवेश कर चुकी आईपीएल की आगाज 7 अप्रैल से होने वाला है। हालांकि इसी बीच क्रिकेट प्रंशसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है,जिसमें धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम इस बार किसी भी आईपीएल मैच की मेजबानी नहीं कर सकेंगा। ऐसे में दुनिया भर के क्रिकेट प्रंशकों के लिए इस खूबसूरत मैदान पर कोई भी मैच नहीं देख पाएंगे।

यहां नहीं खेला जाएगा आईपीएल का कोई भी मैच

Advertisment
Advertisment

कभी प्रीति जिंटा के किंग्स इलेवन टीम का होम ग्राउंड रह चुका यह क्रिकेट स्टेडियम इस बार फिर नहीं कर सकेगा आईपीएल मैच का आयोजन 2

गौरतलब है कि हिमाचल के इस स्टेडियम में पिछले 4 सीजन के आईपीएल का कोई भी मैच नहीं खेला गया। ऐसे में अगर इस बार फिर मैच नहीं होगें तो ये पांचवा मौका होगा,जब हिमाचल के क्रिकेट प्रेमी अपने इकलौते मैदान पर कोई भी आईपीएल का मैच नहीं देख पाएंगे। ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान स्थानिया होटलों और टूरिज्म व्यसाय पर पड़ने की उम्मीद है।

कभी रह चुका है पंजाब किंग्स इलेवन का होम ग्राउंड

कभी प्रीति जिंटा के किंग्स इलेवन टीम का होम ग्राउंड रह चुका यह क्रिकेट स्टेडियम इस बार फिर नहीं कर सकेगा आईपीएल मैच का आयोजन 3

Advertisment
Advertisment

आपको बता दे, बाॅलीवुड स्टार प्रीति जिंटा के स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स इलेवन टीम ने तीन सालों तक धर्माशाला स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड का स्टेडियम बनाया था। इसके कारण साल 2010 से 2013 तक यहां पर आईपीएल मैच होते गए। हालांकि बाद में सिक्योरिटी फीस और एंटरटेनमेंट टेक्स के मुद्दों पर और कई प्रशासनकि समस्यायों के चलते अन्त में पंजाब किंग्स इलेवन ने महाराष्ट्र के पुणे को अपना होमग्राउंड बनाना पड़ा।

पूर्व सरकार को एचपीसीए ने ठहराया जिम्मेदार

कभी प्रीति जिंटा के किंग्स इलेवन टीम का होम ग्राउंड रह चुका यह क्रिकेट स्टेडियम इस बार फिर नहीं कर सकेगा आईपीएल मैच का आयोजन 4

एचपीसीए ने मैचों की मेजबानी धर्मशाला में नहीं करा पाने पर इसका ठीकरा पूर्व सरकार पर फोड़ा। इसको लेकर एचपीसीए के प्रवक्ता संजय शर्मा ने मैचों की मेजबानी ने मिलने पर निराशा जताई है।

साथ ही इसको लेकर उन्होंने कहा कि, इस बार भी आईपीएल के मुकाबले हमारे यहां आयोजित नहीं हो सकेंगे,लेकिन हमें पूरी आशा है कि अगले सीजन के मैच हमारे यहां जरूर आयोजित किए जा सकेंगे। अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि क्रिकेट प्रंशसको ंको क्या अगले सीजन में आईपीएल मैच इस स्टेडियम में खेलते हुए दिख पाएंगा या नहीं।