विराट कोहली ने क्रिकेट की दुनिया में इस खिलाड़ी को बताया सबसे बुद्धिमान खिलाड़ी 1

भारत के सभी प्रारूपों के कप्तान बनाये जाने के बाद विराट कोहली ने भारत और इंग्लैंड की वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का सबसे बुद्धिमान खिलाड़ी बताया है. धोनी ने 4 जनवरी को भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ी दी थी, उसके बाद विराट को उनकी जगह टीम की कमान मिली.इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे विराट कोहली

विराट ने धोनी के बारे में कहा,

Advertisment
Advertisment

“फैसले लेने के मामले में धोनी सबसे तेज हैं, उनका दिमाग काफी तेजी से चलता है. जब कभी डी आर एस के फैसले की बात आती थी तब उस समय वह बिना किसी की सलाह लिए वह तुरंत उसका इस्तेमाल करते थे और उनका निर्णय हमेशा सही ही होता था. ऐसा इसलिए था, क्योंकि वह विकेट के पीछे खड़े होते हैं और उन्हें ज्यादा पता होता है.”

धोनी को सबसे बुद्धिमान खिलाड़ी बताते हुए कोहली ने कहा,

“मैदान पर विकेट के पीछे खड़े होने के कारण उनका ध्यान हर जगह रहता है, उनका दिमाग काफी तेज चलता है वह दुनिया के बुद्धिमान खिलाड़ियों में से एक हैं जो मौके को कैसे भुनाना है वह इसे बखूबी जानते हैं.”

धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद हर कोई हैरान था, कि अचानक उन्होंने ऐसा फैसला क्यों ले लिया है, जबकि उनके ऊपर कोई दबाव नहीं था. अपने फैसले के बारे में धोनी ने अपने चाहने वालों को जवाब भी दिया और देश हित के लिए इस फैसले को सही बताया. उन्होंने यह भी कहा था, कि क्रिकेट के हर प्रारूप में एक ही कप्तान होना चाहिए.पहली बार महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने के फैसले पर व्यक्त किया अपनी प्रतिक्रिया

अब दर्शको के लिए यह देखना दिलचस्प रहेगा, कि धोनी, विराट कोहली की कप्तानी में, कैसे खेलते हैं. क्या कप्तानी छोड़ने के बाद वह अपने पुराने अंदाज में सबको नजर आ सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी -20 मैचों की सीरीज होनी है जिसकी शुरुआत 15 जनवरी से होगी. इन बल्लेबाजो ने अपने 100 वें टेस्ट में लगाये है शतक, देखे कौन से बल्लेबाज है सूचि में शामिल 

Advertisment
Advertisment