चेन्नई सुपर किंग्स

कोरोना वायरस ने क्रिकेट के मैदान में करीब 4 महीनों तक पूरी तरह से सन्नाटा परसा रखा। इस सन्नाटे के बाद कोरोना काल के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई। इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद अब तो क्रिकेट मैदान में लौट रहा है, जिसमें कैरेबियन प्रीमियर लीग तो शुरू हो चुकी है और साथ ही आईपीएल का 13वां सीजन भी शुरू होने को है।

चेन्नई सुपर किंग्स की बढ़ रही हैं मुश्किलें

आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। कोरोना के खतरें को देखते हुए बीसीसीआई ने भारत की बजाय ये सीजन संयुक्त अरब अमीरात में कराने का फैसला किया है।

Advertisment
Advertisment

सीएसके

आईपीएल 2020 के शुरू होने में अभी केवल 18 दिन ही बचे हैं और इस लीग की सबसे शानदार टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले कुछ दिनों में एक से बड़े एक झटके मिल रहे हैं, जिससे टीम मुश्किल में आ चुकी है।

जोश हेजलवुड भी हुए चिंतित, कहा खेलने के बारे में करूंगा विचार

चेन्नई सुपर किंग्स के पाले से एक साथ 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन 13 लोगों में 2 खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवड़ भी शामिल हैं। तो वहीं इस कोरोना विस्फोट के बाद टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी में से एक सुरेश रैना ने भी आईपीएल में खेलने से मना कर दिया।

जोश हेजलवुड

Advertisment
Advertisment

महेन्द्र सिंह धोनी की टीम को एक के बाद एक लगातार झटके लगते जा रहे हैं जिसमें इन मुश्किलों के बीच अब टीम के तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड भी डर गए हैं। जिन्होंने स्पष्ट किया कि वो खेलने के बारे में सोचेंगे।

ये है चिंता का विषय, फिलहाल है इंग्लैंड दौरे पर ध्यान

सीएसके की टीम में पहली बार शामिल जोश हेजलवुड ने कहा कि

हम एक वॉट्सएप ग्रुप से जुड़े हैं, जहां हमें जानकारी मिलती है। ये स्पष्ट रूप से चिंता का विषय है, जो भी पॉजिटिव पाया गया है वो एक अलग होटल में क्वारेंटाइन है। बीसीसीआई के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार जो भी पॉजिटिव मामले आते हैं उन्हें 14 दिन तक अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन पर रहना होता है। क्वारेंटाइन के बाद जांच में दो बार नेगेटिव आने के बाद उन्हें जैव सुरक्षित माहौल में प्रवेश की अनुमति होगी।”

सुरेश रैना के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का ये विदेशी खिलाड़ी छोड़ सकता है टीम का साथ! 1

मामले बढ़े तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से करेंगे चर्चा

जोश हेजलवुड ने आगे कहा कि

आदर्श रूप से आपके पास कोई मामला नहीं होना चाहिए। वे अभी क्वारेंटाइन में हैं, मुझे लगता है कि अगले कुछ दिनों में वो खत्म हो जाएगा। मेरा सारा ध्यान फिलहाल इस दौरे पर है और जब आईपीएल करीब आएगा तो हम उसके बारे में सोचेंगे।”

सुरेश रैना के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का ये विदेशी खिलाड़ी छोड़ सकता है टीम का साथ! 2

हेजलवुड ने आगे कहा कि

आईपीएल में अगर कोविड-19 के मामले बढ़े तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से इस मामले में चर्चा होगी। हमने इस बारे में अभी ज्यादा बातचीत नहीं की है। वहां जाने में अभी कुछ सप्ताह का समय है। अगर हमारे पहुंचने की तारीख के समय मामले बढ़े तो हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करेंगे।”