टेस्ट टीम देखकर समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के यह 5 फैसले 1

तीन अगस्त से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो गया। बीसीसीआई ने खुद अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर तीनों फॉर्मेट की भारतीय टीमों की लिस्ट जारी कर दी है। यदि टेस्ट टीम की बात करें, तो चयनकर्ताओं द्वारा लिए गए कुछ फैसले चौंकाने वाले हैं।

टेस्ट टीम देखकर समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के यह 5 फैसले 2

Advertisment
Advertisment

यानि भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनकी उम्मीद नहीं थी, तो वहीं कुछ ऐसे योग्य खिलाड़ियों को नहीं चुना गया, जिनका टेस्ट में प्रदर्शन अच्छा रहा।

इन खिलाड़ियों को मिली भारतीय टेस्ट टीम में जगह

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

भुवनेश्वर कुमार को क्यों नहीं मिली टीम में जगह ?

भारत के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। चयनकर्ताओं का यह फैसला बेहद चौकाने वाला है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि जसप्रीत बुमराह को लेकर पहले से ही लगभग तय था कि मैनजेमेंट उन्हें आराम देने पर विचार कर रही थी, मगर उन्हें आराम नहीं दिया गया। लेकिन भुवी को इस तरह अचानकर टेस्ट टीम में न शामिल न करने का फैसला समझ से परे है।

टेस्ट टीम देखकर समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के यह 5 फैसले 3

टेस्ट क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार अपनी तेज़ गेंदबाजी से बल्लेबाजों को रन बनाने से रोके रखते हैं साथ ही समय-समय पर विकेट्स भी निकाल लेते हैं। आपको बता दें, 21 टेस्ट में37 इनिंग्स में गेंदबाजी करते हुए 2.95 की इकोनॉमी से 67 विकेट्स अपने नाम किए हैं।

टेस्ट टीम में 2 विकेटकीपर क्यों ?

हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम में 4 विकेटकीपर्स को टीम में शामिल किया गया था। टीम मेनेजमेंट के इस फैसले की काफी आलोचना की गई थी। 21 जुलाई को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है जिसमें रिषभ पंत-रिद्धिमान साहा को टीम में जगह दी गई है।

अब चयनकर्ताओं का यह फैसला समझ से परे है कि टीम में 2 विकेटकीपर्स को क्यों शामिल किया गया है। आपको बता दें, रिषभ पंत ने बतौर युवा बल्लेबाज-विकेटकीपर भारतीय टीम की तरफ से 15 इनिंग्स खेली हैं।

जिसमें 73.81 की स्ट्राइक रेट से 696 रन बनाए हैं साथ ही विकेटकीपिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। रिद्धीमान साहा 46 इनिंग्स खेलते हुए 44.6 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए हैं।

आपको बता दें, इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 में रिषभ पंत ने महज 2-3 ओवर्स में महेंद्र सिंह धोनी की जगह भी विकेटकीपिंग की है। इस युवा खिलाड़ी को टीम में जगह मिलने पर संदेह नहीं है, लेकिन दो विकेटकीपरों को शामिल करने का मैनजेमेंट का फैसला समझ नहीं आ रहा है।

केएल. राहुल को क्यों मिली टीम में जगह ?

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को अगस्त में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए भारत की 15 सदस्यी टीम में शामिल किया गया है। इस बात में कोई दोराह नहीं है की सलामी बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में शतकीय पारी खेलने के साथ टीम के लिए अच्छे खासे रन बनाए।

टेस्ट टीम देखकर समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के यह 5 फैसले 4

साथ ही वनडे-टी 20 में राहुल को जगह मिलना तो पहले से ही तय था। लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने का फैसला किसी के पल्ले नहीं पड़ रहा है।

टेस्ट में राहुल के नाम 56 इनिंग्स खेलते हुए 58.04 की स्ट्राइक रेट से कुल 1905 रन दर्ज हैं। यह 27 वर्षीय खिलाड़ी अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 5 शतक और 11 अर्धशतक बनाए हैं। हालांकि टीम मेनेजमेंट के पास राहुल के अलावा कई ऑप्शन थे लेकिन उन्हें ही टेस्ट टीम में शामिल किया गया।

क्यों नहीं रखा गया टीम में बैकअप ओपनर ?

भारतीय क्रिकेट टीम में मात्र 2 ही सलामी बल्लेबाजों को शामिल किया गया। जी हां, टीम में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम को शामिल किया गया है।

जबकि टेस्ट टीम में हमेशा तीन सलामी बल्लेबाज को शामिल किया जाता है ताकि यदि इन दोनों में से किसी एक को किसी प्रकार की समस्या होती है तो तीसरा सलामी बल्लेबाज पारी को संभाल सके। लेकिन टीम मेनेजमेंट ने मात्र दो ही सलामी बल्लेबाजों को शामिल किया गया।

टेस्ट टीम देखकर समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के यह 5 फैसले 5

अब इस स्थिति में यदि इन मयंक अग्रवाल व केएल राहुल में से कोई भी खिलाड़ी इंजर्ड होता है तो भारतीय टीम के हाथ-पैर फूल जाएंगे। चयनकर्ताओं का यह फैसला भी समझ से परे है।

घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन  को क्यों किया गया गया नजरअंदाज़ ?

ऐसा माना जाता है कि यदि आप घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम मेनेजमेंट खिलाड़ियों को मौका देती है। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए जारी की गई टेस्ट क्रिकेट टीम को देखकर ऐसा लग रहा है कि क्रिकेटर्स के घरेलू प्रदर्शन को नजरअंदाज किया गया है।

प्रयांक पांचाल गुजरात, अभिमन्यु बंगाल, आध्रप्रदेश आध्रा के लिए खेलते हैं। यह तीनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट टीम में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैचों में भारतीय टीम ए में शामिल थे और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके इन प्रदर्शनों को नजरअंदाज किया और टीम में जगह नहीं दी। आपको बता दें, यह तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल करने योग्य थे।