हार्दिक पंड्या की तुलना कपिल देव से करने पर बिफरा भारत का यह पूर्व कप्तान, कह डाली ये बात 1

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ने अर्न्तराष्ट्रीय मंच पर बड़ी तेजी से खुद को एक स्टार क्रिकेटर के रूप में स्थापित कर लिया है। हालिया समय में मेहमान आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेली गयी पांच वनडे मैचों की सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाने के लिए हार्दिक पंड्या को मैन आॅफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

बताया अगला सुपरस्टार क्रिकेटर

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पंड्या की तुलना कपिल देव से करने पर बिफरा भारत का यह पूर्व कप्तान, कह डाली ये बात 2

 

हार्दिक पंड्या के बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही स्तर पर शानदार खेल के प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

“मौजूदा समय में भारतीय टीम के पास हार्दिक पंड्या के रूप में एक ऐसा स्टार क्रिकेटर है, जो खेल के तीनों स्तर ( बल्लेबाजी, गेंदबाज और क्षेत्ररक्षण) पर जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखा रहा है। पांड्या के पिछले कुछ अर्न्तराष्ट्रीय दौरों पर बात किया जाए तो खासतौर पर मैं उनकी बल्लेबाजी के प्रदर्शऩ पर काफी हतप्रभ रहा।

हार्दिक पंड्या की तुलना कपिल देव से करने पर बिफरा भारत का यह पूर्व कप्तान, कह डाली ये बात 3

जब भी टीम को बड़े स्कोर बनाने की जरूरत रहती है तो यह खिलाड़ी लम्बे शाॅट मारने की क्षमता रखता है,जिसके कारण यह खिलाड़ी हमेशा ही टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित होता है।”

कपिल से तुलना करना बेगानी

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पंड्या की तुलना कपिल देव से करने पर बिफरा भारत का यह पूर्व कप्तान, कह डाली ये बात 4

पूर्व कप्तान कपिल देव की तुलना पंड्या के साथ करने पर सौरव गांगुली ने कहा कि, “यह सच है कि हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही स्तर पर जबरदस्त खेल के प्रदर्शन के जरिए अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनायी है, फिर भी उनकी तुलना कपिल देव से करना उचित नहीं होगा।

ऐसा इसीलिए क्योंकि दोनों के बल्लेबाजी और गेंदबाजी के शैली में काफी अंतर है और दोनों ही अपनी जगह अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनाये हुये हैं। साथ ही मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में हार्दिक पंड्या का स्थान आईसीसी के आलराउंडर क्रिकेटर की श्रेणी में पहला स्थान होगा। ऐसा उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर लगता है।”

कोहली पर दी यह प्रतिक्रिया

हार्दिक पंड्या की तुलना कपिल देव से करने पर बिफरा भारत का यह पूर्व कप्तान, कह डाली ये बात 5

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के तारीफों के पूल बांधते हुए गांगुली ने कहा कि, “विराट कोहली के पास विश्व का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनने का सारा गुण मौजूद है,इसको लेकर मुझे जरा भी संदेह नहीं है। साथ ही मैरा मानना है कि अगले 15 महीनें भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले ंहैं।

मुझे ऐसा लगता है कि टीम इण्डिया मौजूदा समय में सही दिशा में चल रही है और कोहली के कप्तानी में शानदार खेल का प्रदर्शऩ दिखाते हुए अगले विश्व कप की ट्राॅफी जीतने का माद्दा रखती है।”