भारतीय क्रिकेट को ऊंचाईयों तक पहुँचाने के बाद अब खुद भारतीय टीम का कोच बनना चाहता है यह दिग्गज खिलाड़ी 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में क्रिकेट प्रशासक की भूमिका में नजर आनें वाले सौरव गांगुली ने हाल ही में एक निजी चैनल को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें खुद के भविष्य में भारतीय टीम के कोच बनने जैसे संभावनाओं पर खुलकर अपने विचार रखें और बड़ी बेबाकी के साथ भारतीय टीम के मौजूदा प्रदर्शन पर भी अपनी राय व्यक्त की।

भविष्य में कोच बनने की संभावनाओं पर गांगुली ने दी प्रतिक्रिया

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट को ऊंचाईयों तक पहुँचाने के बाद अब खुद भारतीय टीम का कोच बनना चाहता है यह दिग्गज खिलाड़ी 2

इंडिया ब्लूम्स से खास बातचीत में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भविष्य में कोच बनने की संभावनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

“सच बताऊं तो मुझे नहीं पता कि, भविष्य में मेरी कोच बनने की संभावना भारतीय टीम में कितनी है। मेरे हिसाब से यह कहना बेहद जल्दीबाजी होगी।

मेरी भूमिका मौजूदा समय में क्रिकेट में काफी अलग है, जिसके कारण यह भविष्य की गर्त में छुपा हुआ है कि क्या मैं भारतीय टीम का कोच बन पाउंगा या नहीं। हालांकि मेरा फोकस इसपर न होकर बस मौजूदा समय में मिलने वालें काम को पूरी ईमानदारी के साथ करना है।”

माही के बांधे तारीफों के पूल

Image result for ganguly with dhoni

Advertisment
Advertisment

पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी की जमकर प्रशंसा करते हुए गांगुली ने कहा कि,

“धोनी ने बतौर कप्तान टीम इण्डिया को असाधारण सफलता दिलायी। इसमें एकदम शक नहीं है कि वह अब तक के इतिहास के सबसे अच्छे कप्तानों में से एक हैं।

धोनी को क्रिकेट के मैदान पर जब भी कभी बल्लेबाजी या फिर विकेटकीपिंग करते हुए देखता हूं तो मुझे काफी खुशी मिलती है क्योंकि उनका टीम में सिर्फ बने रहना ही बाकी भारतीय युवा खिलाड़ियों को काफी सर्पोर्ट मिलता है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी टीम के लिए दबाव का कारण बन जाता है।”

बताया कोहली और धोनी में कौन बेहतर कप्तान

Image result for dhoni with kohli

जब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली से विराट कोहली और एम एस धोनी में कौन सफलतम कप्तान रहा, के बारें में जानना चाहा तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि, ‘भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के कप्तानी करने का तरीका बेहद ही अलग हैं। हम दोनों की तुलना एक-दूसरे के साथ नहीं कर सकते हैं। एक तरफ कोहली मैदान पर विपक्षी टीम के खिलाफ बेहद आक्रामक की मुद्रा में कप्तानी की भूमिका में रहते हैं,तो दूसरी तरफ जब माही कप्तानी करतें थे तो वह क्रिकेट मैदान पर काफी कूल नजर आते थें।’