इस पूर्व क्रिकेटर ने कोहली से लेकर अश्विन को बताया टीम इण्डिया का तुरुप का इक्का,साथ में कह दी यह बड़ी बात 1
Cricket bat and ball

भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के दौरे पर है,जहां पर मेजबान टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। हालांकि अब तक के भारतीय प्रदर्शन के लिहाज से देखा जाए, तो यह टेस्ट काफी खराब साबित हुयी। इसका कारण पहले ही साउथ अफ्रीका के हाथों भारतीय टीम ने यह सीरीज 0-2 से पहले ही गँवा चुका है।

टीम इण्डिया के गेंदबाजों के तारीफों के पूल

Advertisment
Advertisment

इस पूर्व क्रिकेटर ने कोहली से लेकर अश्विन को बताया टीम इण्डिया का तुरुप का इक्का,साथ में कह दी यह बड़ी बात 2

इसी बीच ब्रिसबेन के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर माइकल जेह ने भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,“भारतीय टीम के गेंदबाजों ने खुद को यह साबित किया है, कि उनकी परफार्मेन्स बाहर के सरजमी पर भी काफी शानदार है। वे बेहद जल्दी ही विदेशी अनुकूल के अंदर खुद को ढाल लिए।”

अश्विन पर दी यह राय

इस पूर्व क्रिकेटर ने कोहली से लेकर अश्विन को बताया टीम इण्डिया का तुरुप का इक्का,साथ में कह दी यह बड़ी बात 3

Advertisment
Advertisment

वहीं अश्विन के स्पिन पर बात करते हुए जेह ने कहा कि,

‘उनकी गेंद में गजब की वेरीएशन के साथ स्पिन मौजूद है,जो उन्हें औरों से अलग बनाती है। हालांकि अगर वे बतौर बल्लेबाज आए तो वे नंबर 6 के ऊपर बल्लेबाजी करने नहीं आ सकते हैं। खासतौर पर आॅस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के तेज पिचो ंपर। ऐसे में अगर वे नीचले क्रम में ही बल्लेबाजी करने आये तो टीम के लिए बेहतर होगा।’

कोहली को दे डाली ये नसीहत

इस पूर्व क्रिकेटर ने कोहली से लेकर अश्विन को बताया टीम इण्डिया का तुरुप का इक्का,साथ में कह दी यह बड़ी बात 4

वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को नसीहत देते हुए कहा कि,

“अगर विराट कोहली साउथ अफ्रीका की सरजमी पर खेले  जा रहे टेस्ट मैच से कुछ भी नया नहीं सीखते हैं तो इसके कारण वे अपनी टीमों को और अधिक दबाव में ले आएंगे। उन्हें अपने पूरे जज्बे और ताकत से साथ आने वाले समय में अपना शत प्रतिशत देना पड़ेगा।”

बेहद चुनौती है टीम इण्डिया के लिए वापसी करना

इस पूर्व क्रिकेटर ने कोहली से लेकर अश्विन को बताया टीम इण्डिया का तुरुप का इक्का,साथ में कह दी यह बड़ी बात 5

आपको बता दे, भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दो मुकाबला मेजबान टीम के साथ खेल चुकी है,जिसका पहला मैच जहां केपटाउन के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, तो वहीं दूसरा मुकाबला सेंचुरियन के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इन दोनों ही मुकाबले में टीम इण्डिया को हार का सामना करना पड़ा। अब यह देखना बेहद दिलचस्प है कि आने वाले समय में टीम इण्डिया का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।