युवा क्रिकटर के साथ गलत काम करने के आरोप में पुलिस ने किया इस भारतीय खिलाड़ी को गिफ्तार 1

भारत में क्रिकेट खेल को एक धर्म की तरह माना जाता है। जिसे भारत देश के हर कोने, हर राज्य, हर शहर में खेला जाता है। क्रिकेट खेल के बढ़ते क्रेज ने भारत में इण्डियन प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट को शुरू कर दिया गया। खासतौर पर युवा भारतीयों मेंं क्रिकेट को लेकर बढ़ती दिवानगी सर-चढ़कर बोलती है। जिसकी वजह से कई युवा सचिन, कोहली जैसे क्रिकेटर बनने के लिए भरपूर कोशिश करते हैं।

इन युवा खिलाड़ियों के क्रिकेटर बनने के चाहत को कुछ लोग फायदा उठाते हुए उन्हें उच्च स्तर पर क्रिकेट टीम में जगह दिलाने का लालच देकर पैसे ऐठंते हैं और धोखा देकर उन्हें मझदार में छोड़ देते हैं।

Advertisment
Advertisment

पूर्व क्रिकेटर के ऊपर लगा ठगी का आरोप-

युवा क्रिकटर के साथ गलत काम करने के आरोप में पुलिस ने किया इस भारतीय खिलाड़ी को गिफ्तार 2

ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के हापुर में हुआ, जब युवा खिलाड़ियों को खेल के नाम पर आॅस्ट्रेलिया जैसे देश में भेजने की बात कर रहा था। जिसमें ठग करने वाला कोई और नहीं, बल्कि एक पू्र्व क्रिकेटर निकला।

सौरभ भामरी नाम का यह खिलाड़ी युवाओं को विदेश भेजने की लालच देकर उनसे पैसा ऐंठता था। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत मिलने के बात दबिश डाली और उसके गृहनगर हापुर से गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment
Advertisment

युवा खिलाड़ियों से पैसे लेने का आरोप-

 

युवा क्रिकटर के साथ गलत काम करने के आरोप में पुलिस ने किया इस भारतीय खिलाड़ी को गिफ्तार 3

29 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर सौरभ भामरी युवा खिलाड़ियों से आॅस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले क्लब मैचों में इंट्री दिलाने का लालच देकर पैसा लेता था और उनके फर्जी वीजा बनवाकर 5 से 20 लाख तक रूपये का भुगतान करवा लेता था। पैसा मिलने के बाद वह गायब हो जाता और नये शिकार को ढूढ़ता था।

पुलिस ने किया गिरफ्तार-

युवा क्रिकटर के साथ गलत काम करने के आरोप में पुलिस ने किया इस भारतीय खिलाड़ी को गिफ्तार 4

 

पुलिस अधिकारी ने खास आईएएनएस से बातचीत में कहा कि,‘ पिछले महीने मिले सौरभ भामरी के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने कई जगह छापे मारे, लेकिन अपने ठिकानों को लगातार बदलने की वजह से वह गिरफ्तारी से बचता चला आ रहा था।

हालांकि अन्त में पुलिस ने सफलता पाते हुए उसे उत्तर प्रदेश के हापुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आपको बता दे,  दिल्ली निवासी रिशब त्यागी के शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस शाखा ने शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी।