राजस्थान रॉयल्स के डॉर्सी शोर्ट ने स्वदेश पहुंचते ही भारत के लिए कही दी छु जाने वाली बात 1

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को उनके घरेलु टी-20 लीग बिग-बैश लीग ने कई खिलाड़ियों को दिया है। बिग-बैश लीग ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बहुत ही फायदेमंद रही है। इस लीग से कई खिलाड़ियों की खोज हुई है और उन्ही में से एक हैं हाल ही ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में जगह बनाने वाले डॉर्सी शोर्ट…..

राजस्थान रॉयल्स के डॉर्सी शोर्ट ने स्वदेश पहुंचते ही भारत के लिए कही दी छु जाने वाली बात 2

Advertisment
Advertisment

डॉर्सी शोर्ट की टी-20 के बाद वनडे क्रिकेट में एन्ट्री

बिग-बैश टी-20 लीग के अंतिम सीजन में होबार्ट हेरिकेंस के लिए खेलते हुए डॉर्सी शोर्ट ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया और इसी की मदद से जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।

राजस्थान रॉयल्स के डॉर्सी शोर्ट ने स्वदेश पहुंचते ही भारत के लिए कही दी छु जाने वाली बात 3

पिछले 12 महीनों में शॉर्ट ने सीखा बहुत कुछ

Advertisment
Advertisment

डॉर्सी शॉर्ट को अब तो इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल कर लिया है। डॉर्सी को इस वनडे सीरीज से बड़ी उम्मीदें हैं और वो आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में जगह स्थापित करना चाहते हैं।डॉर्सी ने एक खास इंटरव्यू में कई बातों को साझा किया और कहा कि

“मैं शायद थोड़ी देर के लिए इसके बहुत करीब था। ये पिछले 12 महीनों में काफी अच्छा अनुभव रहा था।”

राजस्थान रॉयल्स के डॉर्सी शोर्ट ने स्वदेश पहुंचते ही भारत के लिए कही दी छु जाने वाली बात 4

आईपीएल में खेलना एक अलग और बड़ा अनुभव

वहीं आगे शॉर्ट ने अपने आईपीएल अनुभव को लेकर कहा कि “आईपीएल का अनुभव मेरे लिए काफी अलग था, मैंने शुरूआत में थोड़ा संघर्ष किया। दो बार रन आउट हो गया जो मेरे लिए अच्छी शुरूआत नहीं थी, लेकिन अंत में ये निश्चित रूप से अच्छा अनुभव था और उम्मीद है कि मेरे पास इसकी बहुत कुछ सीख है। मुझे वहां पर बहुत सारे स्पिन का सामना करना पड़ा। इसलिए उम्मीद है कि मैं इसका इस्तेमाल कर सकता हूं। मुझे मेरे खेल के उस और अलग-अलग हिस्सों पर काम करना है।”

राजस्थान रॉयल्स के डॉर्सी शोर्ट ने स्वदेश पहुंचते ही भारत के लिए कही दी छु जाने वाली बात 5

शेन वॉर्न से सीखे रिस्ट स्पिन गेंदबाजी के गुण

राजस्थान रॉयल्स की टीम में मेंटर शेन वॉर्न के साथ अपनी रिस्ट स्पिन गेंदबाजी पर काम करने को लेकर डॉर्सी शोर्ट ने कहा कि “ये थोड़े समय में एक लंबा सफर तय करने जैसा है मुझे इसके साथ बहुत आश्वस्त महसूस हो रहा है। एक संकेत है शायद वनडे सीरीज के दौरान देखा जाएगा।”

राजस्थान रॉयल्स के डॉर्सी शोर्ट ने स्वदेश पहुंचते ही भारत के लिए कही दी छु जाने वाली बात 6

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।