इस गेंदबाज ने कहा, आईपीएल में अपनी ही टीम के कप्तान और विकेटकीपर का लूंगा विकेट 1

कुलदीप यादव जिन्हें एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स में खेलने का मौक़ा मिला है और इस बार ये कई ख्वाहिशों के साथ मैदान में उतरने वाले है जी खुद उन्होंने कहा है। जी हाँ, आपको याद दिला दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में राईट टू मैच का उपयोग करते हुए 5 करोड़ और 80 लाख में बनाये रखा है और अब बहुत बड़े-बड़े सपनों के साथ मैदान में उतरने वाले है।

इस गेंदबाज ने कहा, आईपीएल में अपनी ही टीम के कप्तान और विकेटकीपर का लूंगा विकेट 2

Advertisment
Advertisment

बता दें कि मीडिया के साथ इंटरव्यू में कहा है कि इस इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में मेरे कुछ व्यक्तिगत सपने भी है जिसे मैं पूरा करना चाहूंगा। अगर सपनों के बारे में बताये तो इनका कहना यह है कि वो इस आईपीएल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का विकेट निकालना चाहते है और यही उनका बहुत बड़ा सपना है।

गौरतलब हो कि पिछले एक साल से कुलदीप यादव ने अपने साथी रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ बहुत अच्छी गेंदबाजी की है और रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट के रास्ते बंद ही कर दिए है।

इस गेंदबाज ने कहा, आईपीएल में अपनी ही टीम के कप्तान और विकेटकीपर का लूंगा विकेट 3

बाएं हाथ के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव 2014 के आईपीएल सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते आ रहे है और इन्होंने अभी तक अच्छा खासा क्रिकेट खेला है लेकिन अभी ये बहुत अच्छी फॉर्म में है और अब केकेआर लगभग सभी मैचों में मौक़ा देने वाला है।

Advertisment
Advertisment

कुलदीप यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, “मैं ऐसी टीम का के खिलाड़ी हूँ जिसमें मुझे एम एस धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी है लेकिन मैं उन्हें आउट नहीं कर पाया, लेकिन इस बार मैं इन्हें आईपीएल में जरूर आउट करूंगा क्योंकि धोनी और विराट कोहली अलग-अलग टीमों में है।”

कैसा रहा है अब तक आईपीएल में प्रदर्शन

अगर हम कुलदीप यादव के आईपीएल कैरियर पर नजर डालें तो इनका नाम साल 2012 में ही आईपीएल में आया गया था किन्तु खेलने का मौका नहीं मिला था। 2012 के आईपीएल सीजन में इन्हें मुंबई इंडियंस ने नीलामी में खरीदा था लेकिन इस दौरान इन्हें किसी मैच में मौका नहीं मिल पाया था लेकिन इसके बाद इन्हें फिर 2014 में गौतम गंभीर की मौजूदगी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था किन्तु फिर से निराशा ही हाथ लगी थी क्योंकि उन्हें फिर लगातार दो साल खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन इसके बाद आखिरकार इन्होंने वर्ष 2016 में पहला मैच खेल ही डाला।

इस गेंदबाज ने कहा, आईपीएल में अपनी ही टीम के कप्तान और विकेटकीपर का लूंगा विकेट 4

साल 2016 के सीजन में इन्हें महज 3 मैचों में मौका मिला था जिसमें इन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए थे जबकि पिछले साल इन्हें 12 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें 12 ही विकेट निकाले थे लेकिन इस बार इन्हें ज्यादा मौके मिलने की उम्मीद है क्योंकि इन्होंने हाल ही में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है।

आईपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 7 अप्रैल को वानखेड़े क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाली है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 8 अप्रैल को होने वाला है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।