हरभजन सिंह ने बनाया ऑस्ट्रेलिया का मजाक, इनसे कर दिया ऑस्ट्रेलिया की तुलना सुनकर नहीं रुकेगी हँसी 1

ऑस्ट्रेलिया इन दिनों भारत में पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत में है. जहां वह एकदिवसीय सीरीज में 3 मैच हार सीरीज गवां चुका है. इस हार से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया टीम की काफी आलोचना कर रही है.

इसके अलावा तमाम दिग्गज भी कप्तान स्मिथ, चयन समिति और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की काफी आलोचना कर रहे हैं. अब हरभजन ने ऑस्ट्रेलया के लिए ऐसी बात बोली है, जिसे पढ़ आप हँसेंगे भी और ऑस्ट्रेलिया टीम पर तरस भी आएगी.

Advertisment
Advertisment

जो था कभी खौफ का नाम, आज बन रहा मजाक-

हरभजन सिंह ने बनाया ऑस्ट्रेलिया का मजाक, इनसे कर दिया ऑस्ट्रेलिया की तुलना सुनकर नहीं रुकेगी हँसी 2

कभी ऑस्ट्रेलिया की पीली जर्सी को वनडे क्रिकेट में सम्मान और डर की नजर से देखा जाता था. अब इसी जर्सी का मजाक बनने लगा है. ऑस्ट्रेलिया के इस खराब प्रदर्शन पर स्पिनर हरभजन सिंह ने तंज किया है.

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में भज्जी ने कहा है कि, ‘जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया खेल रही है उससे ऐसा लगा रहा है जैसे पीली जर्सी पहनकर श्रीलंकाई टीम खेल रही है’.

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि फिंच, वॉर्नर या फिर कुछ हद तक स्मिथ के अलावा इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई आगे ले जा पाएगा.

निराशाजनक रहा है प्रदर्शन-

हरभजन सिंह ने बनाया ऑस्ट्रेलिया का मजाक, इनसे कर दिया ऑस्ट्रेलिया की तुलना सुनकर नहीं रुकेगी हँसी 3

चेन्नई, कोलकाता और फिर इंदौर ऑस्ट्रेलियाई टीम इन तीन शहरों में खेली, लेकिन टीम की किस्मत में कोई बदलाव नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ टीम का मनोबल उठाने में नाकाम रहे हैं, तो खिलाड़ी भी अपने कप्तान के भरोसे पर खरे नहीं उतरे हैं.

2017 में ऑस्ट्रेलिया टीम के वनडे रिकॉर्ड की बात करे तो टीम के फ़ैन्स इसे कतई स्वीकार नहीं करेंगे. अपने सबसे ख़राब दौर से गुजर रही कंगारू टीम लगातार 6 वनडे हार चुकी है और इतना ही नहीं विदेशी ज़मीन पर खेले 13 वनडे में से 11 हार चुकी है. इसमें दो मैच बारिश की भेंट चढ़े थे.

आखिरी मैच बेहद कमजोर टीम के खिलाफ जीता था-

हरभजन सिंह ने बनाया ऑस्ट्रेलिया का मजाक, इनसे कर दिया ऑस्ट्रेलिया की तुलना सुनकर नहीं रुकेगी हँसी 4

ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी धरती पर अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल 27 सितंबर को बेनोनी में आयरलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ जीता था. तब से लेकर अब तक ये टीम विदेश में एक भी जीत दर्ज़ नहीं कर पाई है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...