World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। टीम इंडिया ने कुल 11 मुकाबले खेले जिसमें से 10 मुकाबले में जीत दर्ज के लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के हाथ हार लगी। जिस तरह वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत की थी लग नहीं रहा था की टीम इंडिया वर्ल्ड कप हार जाएगी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
फाइनल मुकाबले के दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने ही निराश किया। टीम इंडिया की हर की वजह कप्तान रोहित शर्मा की जिद भी बनी, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में वह उसे खिलाड़ी का मौका देते रहे जिस खिलाड़ी को भारत की रणजी टीम भी ना अपनी टीम में जगह दे। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी।
सूर्यकुमार यादव ने World Cup 2023 किया निराश
टीम इंडिया के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया है। सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के लिए साथ मुकाबले खेले जिन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए मात्र 104 रन बनाए। वहीं अगर वनडे में सूर्यकुमार यादव का ऑल ओवर रिकॉर्ड देखें तो बेहद निराश करने वाला है।
सूर्यकुमार यादव ने अब तक 37 वनडे खेले हैं जिसमें मात्रा 25.76 की ओर सबसे 773 बनाएं। इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 4 अर्धशतक निकले हैं। उनके वनडे प्रदर्शन को देखें तो उनकी वर्ल्ड को की टीम में जगह नहीं बनती थी। लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें फिर भी टीम में लगातार खिलाया।
ले सकते हैं वनडे से संन्यास
होली का 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया के मिस्टर 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। उनके अब तक के प्रश्न से साबित हो चुका है कि वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव अपने आप को साबित नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में किसी अन्य खिलाड़ी को उनकी जगह मौका दिया सकता है।