युवराज सिंह ने प्रसंशको को दिया करारा झटका, बताया कब ले रहे है आईपीएल से सन्यास 1

भारतीय क्रिकेट टीम से काफी समय से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने बताया है कि उनके अभी भी काफी क्रिकेट बाक़ी है और वो अगले दो तीन साल तक क्रिकेट खेल सकते है और वो एक बार फिर से भारतीय टीम में खेलने की उम्मीद रखते है। युवराज सिंह ने कहा है कि वो भारतीय टीम के लिए खेलने के लिए बहुत मेहनत कर रहे है।

युवराज सिंह ने प्रसंशको को दिया करारा झटका, बताया कब ले रहे है आईपीएल से सन्यास 2

Advertisment
Advertisment

हाल ही के दिनों में युवराज सिंह के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया था कि आपका संन्यास के बाद क्या प्लान है। और ज्यादातर जैसे सौरव गांगुली, जहीर खान, आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी अपने संन्यास के बाद कमेंट्री करते है तो आपका क्या प्लान है। तो इसके जवाब में युवराज सिंह ने कहा था कि मेरे लिए कमेंट्री करना सही टारगेट नहीं है।

युवराज सिंह ने प्रसंशको को दिया करारा झटका, बताया कब ले रहे है आईपीएल से सन्यास 3

युवराज सिंह का कहना है कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है और भारतीय टीम में वापसी करने को बेताब है और कड़ी मेहनत कर रहे है। आपको याद हो कि युवराज सिंह ने साल 2017 में जुलाई महीने में आख़री बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था जबकि इस बार आईपीएल की नीलामी में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया है और अब सभी को उम्मीद है युवराज अपने पुराने अंदाज में फिर से अच्छा क्रिकेट खेलेंगे।

युवराज सिंह ने प्रसंशको को दिया करारा झटका, बताया कब ले रहे है आईपीएल से सन्यास 4

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह जिन्होंने भारत के लिए काफी क्रिकेट खेला है। जिसमें इन्होंने 304 वनडे मैच खेले है जिसमें इन्होंने 36.54 की औसत से कुल 8701 रन बनाये है और साथ ही ये एक ऑल राउंडर भी है जिन्होंने वनडे में इतने ही मैचों में 111 विकेट लिए है। इस तरह अगर इनके आईपीएल कैरियर पर नजर डालें तो इन्होंने अभी तक 120 मैच खेले है, जिसमें 25.61 की औसत से 2587 रन बनाये है और इनका बेस्ट स्कोर 83 रन है। युवराज ने आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए आये और अब इस बार ये किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।